Monday 20 March 2017

#2362
क्या योगी आदित्यनाथ यूपी में पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे पर खरे उतर सकेंगे?
=====================
18 मार्च को यूपी में भाजपा विधायक दल की बैठक में सांसद योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया। अब योगी ही यूपी के मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही पिछले कई दिनों से सीएम को लेकर जो अटकलें लग रही थी उसका पटाक्षेप हो गया है। यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से किसी को भी मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित नहीं किया गया था। पूरा चुनाव पीएम नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे पर लड़ा गया। हालांकि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार के सांसद हैं और उनका सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में दबदबा भी है। लेकिन उनकी छवि एक फायर ब्रांड नेता के तौर पर मानी जाती है। कई बार योगी ने ऐसे बयान दिए हैं जिसकी वजह से विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है। मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार कहा भी कि वे जाति, धर्म से ऊपर उठ कर प्रचार कर रहे हैं। 400 में से भाजपा को जो 325 सीटों पर जीत मिली है, उससे भी यह प्रतीत होता है कि यूपी के मतदाता ने जाति, धर्म, बिरादरी आदि के सभी मिथक तोड़ दिए हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ का यूपी का सीएम बनना अपने आप में बहुत मायने रखता है। अब देखना होगा कि पीएम मोदी यूपी में सबका साथ, सबका विकास के नारे की क्रियान्वित किस प्रकार से करते हैं। 
(एस.पी.मित्तल) (18-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment