Thursday 30 March 2017

#2401
अजमेर डेयरी ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाया। पशुपालकों को मिलेगी राहत।
====================== 
अजमेर जिले के हजारों पशुपालको ंको राहत देते हुए डेयरी ने दूध के खरीद मूल्य में 1.25 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि भीषण गर्मी में पशुपालकों को अपने पशुओं को पालने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। चारा भी महंगा हो जाता है। ऐसे में पशुपालकों को राहत देने के लिए खरीद मूल्य में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि एक अप्रेल से लागू होगी। पशुपालकों को 20 रुपए किलो फैट की वृद्धि का लाभ मिलेगा। डेयरी के एम.डी. गुलाब भाटिया ने बताया कि वर्तमान में 4 लाख लीटर दूध प्रतिदिन खरीदा जाता है। डेयरी एक अप्रेल से पशुपालकों को 5 लाख रुपए प्रतिदिन अतिरिक्त भुगतान करेगी। यानि डेयरी पर डेढ़ करोड़ रुपए प्रतिमाह का आर्थिक बोझ बढ़ेगा। चौधरी और भाटिया ने दुग्ध उत्पादकों से अपील की है कि वे डेयरी की बढ़ी हुई दरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। वर्तमान में डेयरी 40 रुपए प्रति लीटर के भाव से दूध की खरीद कर रही है। 
एस.पी.मित्तल) (30-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment