Friday 17 March 2017

#2357
तीन तलाक के मुद्दे की वजह से भी यूपी में मिले भाजपा को मुसलमानों के वोट। 
======================
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के समन्वयक मोहम्मद अफजल ने कहा है कि तीन तलाक के मुद्दे की वजह से ही यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट मिले हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर यह माना है कि तीन तलाक की प्रथा सामाजिक बुराई है और इस पर रोक लगनी चाहिए। सरकार के इस रुख का मुस्लिम महिलाओं ने व्यापक समर्थन किया है। मंच की ओर से तीन तलाक के मुद्दे पर सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया जा रहा है। इस कैंपेन को जितना समर्थन मिल रहा है, उससे जाहिर है कि महिलाएं अपनी आजादी के प्रति जागरुक हो रही है। सरकार उनकी दबी हुई आवाज को उठाए इसलिए समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आतंकी सैफुल्ला का उदाहरण देते हुए कहा कि पिता ने ही शव लेने से इंकार कर दिया। पिता ने यह जता दिया कि उनके लिए बेटे से पहले देश है। अफजल ने कहा कि असम की गायिका नाहिदा जाफिर के गाने को धर्म से जोडऩा सही नहीं है। मौलानाओं ने नाहिदा के खिलाफ जो फतवा जारी किया है, वह उचित नहीं है। 
एस.पी.मित्तल) (17-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment