Sunday 2 July 2017

#2745
अब अजमेर के अनेक व्यापारी आए जीएसटी के समर्थन में। भाजपाध्यक्ष की पहल पर हुई बैठक। 
=======================
2 जुलाई को अजमेर शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव की पहल पर कचहरी रोड स्थित अजमेर टावर में प्रमुख व्यापारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य और यादव ने जीएसटी के सकारात्मक प्रावधानों से व्यापारियों को अवगत कराया। भाजपा के नेताओं का कहना रहा कि सालाना 20 लाख तक के कारोबार वाले छोटे व्यापारी जीएसटी के दायरे से बाहर है। इसलिए छोटे व्यापारियों को अपने व्यापार में कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार ने व्यापार में ईमानदारी और पारदर्शिता लाने के लिए जीएसटी को लागू किया। आने वाले दिनों में व्यापारी स्वयं राहत महसूस करेंगे। इस बैठक में अजमेर के प्रमुख कारोबारी कालीचरण खण्डेलवाल ने कहा कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों में बेवजह की भ्रांति है। खण्डेलवाल वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्य भी है। बैठक में अजमेर वस्त्र व्यापार संघ के महामंत्री और अजमेर में बनी संघर्ष समिति के संयोजक प्रवीण जैन भी उपस्थित रहे। जैन ने भी माना कि जीएसटी ईमानदार व्यापारियों के लिए हितकर है। जैन भाजपा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी है। शहर के प्रमुख व्यापारी गिरधारी भगत ने भी जीएसटी के प्रावधानों का समर्थन किया। यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसी बैठकें और की जाएगी ताकि जीएसटी के सकारात्मक प्रावधानों से व्यापारियों को अवगत करा सके। बैठक में सुभाष खण्डेलवाल, देवेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, ओम प्रकाश मंगल आदि भी उपस्थित थे। 
(एस.पी.मित्तल) (02-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment