Sunday, 23 July 2017

#2816
अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के पुत्रों के साथ पुष्कर के चुंगी नाके पर मारपीट। 
=======================
23 जुलाई को जब अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के पुत्र विनीत और रणित अजमेर से पुष्कर जा रहे थे कि तभी पुष्कर के टोल नाके पर कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि कर्मचारियों ने विनीत और रणित के साथ मारपीट भी की। दोनों का कहना है कि हम नाके पर चुंगी की राशि देने को तैयार थे, लेकिन कर्मचारी रसीद नहीं दे रहे थे। रसीद मांगने पर ही मारपीट की गई। हालांकि हमने अपने पिता धर्मेन्द्र गहलोत का भी हवाला दिया, लेकिन नाके के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने ही भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में चुंगी नाके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले कर्मचारी नाके से भाग चुके थे। हंगामे को देखते हुए पुलिस भी मौके पर आ गई। बाद में विनीत और रणित ने पुष्कर के पुलिस स्टेशन पर जाकर कर्मचारियों की मौखिक शिकायत की। पुलिस अब इस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है। जिस समय मारपीट की घटना हुई, उस समय मेयर धर्मेन्द्र गहलोत जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में उपस्थित थे। भाजपा के नेताओं ने पुष्कर के चुंगी नाके के कर्मचारी के व्यवहार को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 
एस.पी.मित्तल) (23-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment