Saturday 29 July 2017

#2836
गाय को लेकर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर मुस्लिम परिषद का प्रदर्शन।
==========
29 जुलाई को अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर गाय की सुरक्षा और कथित गौ सेवकों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्याएं करने के विरोध में राजस्थान मुस्लिम परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया। परिवार के प्रमुख यूनुस चोपदार ने कहा कि जिस तरह से गाय को लेकर निर्दोष मुस्लमानों की पिटाई और हत्याएं की जा रही है, उससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष है। चोपदार ने कहा कि मुसलमान भी गाय की रक्षा चाहता है। इसलिए हमारी परिषद यह मांग करती हैं कि गाय को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए। प्रत्येक गाय को पहचान कोड दिया जाए जो लोग गाय की हत्या करते हैं उन्हें फांसी दी जाए। लेकिन साथ ही सरकार उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करें, जो लोग कानून हाथ में लेकर निर्दोष मुसलमानों की हत्याकर रहे हैं। प्रदर्शन में खादिमों की संस्था अंजुमन यागदार के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, खादिम सरवर चिश्ती, मोहम्मद मोइनुद्दीन आदि शामिल थे। 
प्रदर्शन के स्थान पर विवाद:
मुस्लिम परिषद द्वारा एक दिन पहले घोषणा की थी। प्रदर्शन ख्वाजा साहब की दरगाह के निजाम गेट पर किया जाएगा। निजाम गेट चूंकि दरगाह का मुख्य द्वार है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल ने परिवार के प्रतिनिधियों को पत्र लिख कर निजाम गेट पर प्रदर्शन नहीं करने की हिदायत दी। इस संबंध में सहायक नाजिम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचना दी। दरगाह कमेटी के पत्र के बाद 29 जुलाई को प्रदर्शन के समय बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई। ऐन मौके पर प्रदर्शनकारियों ने दरगाह के मुख्यद्वार के बाहर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। परिषद के प्रतिनिधियों ने भारी पुलिस बल की उपस्थिति पर भी ऐतराज जताया। 
एस.पी.मित्तल) (29-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment