Thursday, 27 July 2017

#2831
सिग्नेचर क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा खिलाडिय़ों को योग्यता दिखाने का मौका मिल रहा है। 
=========
अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल के मैदान पर खेली जा रही सिग्नेचर क्रिकेट प्रतियोगिता 2017 में अजमेर के युवा खिलाडिय़ों को अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिल रहा है। प्रतियोगिता के प्रमोटर पार्षद नीरज जैन और समीर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों में से ही जिला क्रिकेट टीम का चयन होगा। जो बाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। अजमेर में खेली जा रही इस प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम को पूर्व पार्षद  स्व. सूरजभान यादव की स्मृति में शील्ड दी जाएगी। स्व. यादव के पुत्र रोहित यादव ने बताया कि उनके पिता की रुचि खेलों को बढ़ावा देने में रही थी। 27 जुलाई को खेले गए दो मैचों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, स्वामी न्यूज समूह के चेयरमैन कंवल प्रकाश किशनानी, पत्रकार रिषिका महर्षि, शिक्षक संघ के नेता शक्ति सिंह गौड आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के कमल पुट्टी, महिपाल सिंह, मासूम अली, वसीम अकरम, शिवदत्त पाराशर, कैलाश नरवाल आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। 27 जुलाई को खेले गए पहले मैच में केएसएम 1 ने एडवोकेट क्लब को हराया जबकि दूसरे मैच में आर के क्लब पर केएसएम 2 ने जीत हासिल की। 
एस.पी.मित्तल) (27-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment