Monday 17 July 2017

#2793
सोडानी की ट्राइबल यूनिवर्सिटी में वीसी के पद पर नियुक्ति सरकार का चुनावी एजेंडा है। अभी तो जमीन का भी पता नहीं है।
============ 
राजस्थान सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति कैलाश सोडानी को बांसवाड़ा स्थित गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। जहां एमडीएस में अकूत सम्पदा है, वहीं ट्राइबल यूनिवर्सिटी की जमीन तक का पता नहीं है। असल में राज्य सरकार ने आदिवासियों के उच्च शिक्षक विकास के लिए यूनिवर्सिटी की घोषणा कर दी, लेकिन दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी यूनिवर्सिटी का काम जमीन पर नहीं उतरा है। सरकार अब चाहती है कि अगले वर्ष नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले-पहले ट्राइबल यूनिवर्सिटी का काम दिखने लगे, ताकि चुनाव में आदिवासी क्षेत्रों के वोट लिए जा सके। सरकार ने यह चुनौतीपूर्ण कार्य सोडानी को सौंपा है। सोडानी जुलाई में ही एमडीएस का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। कार्यकाल खत्म होने से पहले ही सरकार ने अगले तीन वर्ष के लिए सोडानी की नियुक्ति बांसवाड़ा स्थित ट्राइबल यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद पर कर दी है। सोडानी भी मानते हैं कि ट्राइबल यूनिवर्सिटी का काम बेहद चुनौतीपूर्ण है। यूनिवर्सिटी के लिए कम से कम पांच सौ बीघा भूमि चाहिए। लेकिन सरकार ने मात्र 70 बीघा भूमि ही आवंटित की है। सरकार ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के तीन जिलों में करीब 100 कॉलेजों को उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी से अलग कर ट्राइबल यूनिवर्सिटी के अधीन कर दिया है। लेकिन आज भी सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में ही तीन जिलों के कॉलेजों का काम हो रहा है। दिखाने के लिए बांसवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय के परिसर के दो-तीन कमरों को ट्राइबल यूनिवर्सिटी का भवन घोषित कर दिया गया है। यहां नियुक्त सभी कर्मचारी और अधिकारी बिना काम के वेतन ले रहे हैं। असल में सरकार ने स्वयं ही ट्राइबल यूनिवर्सिटी के विकास में रूचि नहीं दिखाई। इसलिए उदयपुर के संभागीय आयुक्त को ही कुलपति का चार्ज दे दिया गया। अफसरों ने भी यूनिवर्सिटी के कामकाज को कोई तवज्जों नहीं दी। सरकार को उम्मीद है कि नए कुलपति सोडानी कोई चमत्कार कर विधानसभा चुनाव से पहले-पहले यूनिवर्सिटी को तैयार कर देंगे। यही वजह है कि सरकार ने पूरे अधिकार देकर सोडानी को बांसवाड़ा भेजा है। सोडानी एक शिक्षाविद् के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी माने जाते हैं। इसलिए उम्मीद है कि सरकार के चुनावी एजेंडे पर खरे उतरेंगे। सोडानी 18 जुलाई को एमडीएस यूनिवर्सिटी से कार्यमुक्त होकर 19 जुलाई को बांसवाड़ा के ट्राइबल यूनिवर्सिटी के कुलपति का पद संभाल लेंगे। बांसवाड़ा में यूनिवर्सिटी का कामकाज सही प्रकार से शुरू होने पर बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के आदिवासी विद्यार्थियों को उदयपुर नहीं जाना पड़ेगा। 
एस.पी.मित्तल) (17-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment