Sunday 30 July 2017

#2843
यूनिवर्सिटी की पोल खुलने के डर से गवर्नर को मुहामी गांव जाने से रोका। दो दिवसीय दौरे पर अजमेर आएंगे। 
=======================
राजस्थान के गर्वनर कल्याण सिंह एमडीएस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए 31 जुलाई को सायं 5 बजे अजमेर पहुंचेंगे। समारोह एक अगस्त को सायं 4 बजे होगा। आम तौर पर कल्याण सिंह यूनिवॢसटी के दीक्षांत समारोह में संबंधित शहर का तीन दिन का दौरा निर्धारित करते हैं। अंतिम दिन गवर्नर यूनिवर्सिटी के द्वारा गोद लिए गांव जाते हैं। कल्याण सिंह की पहल पर ही एमडीएस यूनिवर्सिटी ने निकटवर्ती मुहामी गांव को गोद ले रखा है। सिंह गत दो वर्षों से दीक्षांत समारोह के मौके पर मुहामी गांव में भी आ रहे हैं। लेकिन इस बार गवर्नर का मुहामी जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। जानकार सूत्रों के अनुसार गत दो बार के दौरे में यूनिवर्सिटी और प्रशासन के अधिकारियों ने विकास के जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया। अधिकारियों को पता था कि जब काम के बारे में गवर्नर जानकारी लेंगे तो पोल खुल जाएगी। ऐसे में बरसात के मौसम का बहाना कर गवर्नर को मुहामी जाने से रोक दिया गया है। अधिकारियों ने मुहामी में पेयजल की पाईप लाईन बिछाने, सड़क बनाने आदि के वायदे किए थे। गवर्नर के मुहामी नहीं आने से ग्रामीण निराश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गवर्नर आते तो उन्हें बताया जाता कि अधिकारियों ने वायदे के मुताबिक काम नहीं किए। 
बीमार है गवर्नर :
गवर्नर कल्याण सिंह इन दिनों बीमार भी चल रहे हैं। गवर्नर की बीमारी और चलने में होने वाली परेशानी को देखते हुए ही उन्हें सर्किट हाऊस की बजाए सीआरपीएफ के गेस्ट हाऊस में ठहराया जा रहा है। चूंकि कल्याण सिंह सीढिय़ां नहीं चढ़ सकते हैं इसलिए सर्किट हाऊस में नहीं ठहराया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार गवर्नर एमडीएस यूनिवॢसटी के परिसर में मात्र ढाई घंटे रूकेंगे। एक अगस्त को सायं 4 बजे पहुंचने के बाद 6:30 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। दीक्षांत समारोह के मंच से ही मंगलम भवन का उद्घाटन रिमोट से कर देंगे। 30 जुलाई को यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वीसी प्रो. भागीरथ सिंह बीजानियां ने गवर्नर के दौरे और दीक्षांत समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिस मंगलम भवन का उद्घाटन होना है, उसमें अभी भी निर्माण कार्य हो रहा है। माना जा रहा है कि एक अगस्त को उद्घाटन से पहले तक रंग-रोशन का काम होता रहेगा। चूंकि गवर्नर भी मंगलम भवन नहीं जा रहे हैं। इसलिए उद्घाटन के बाद भी बकाया काम होते रहेंगे। 
एस.पी.मित्तल) (30-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment