Thursday 20 July 2017

#2805
किशनगढ़ एयरपोर्ट के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा। मंत्री जयंत सिन्हा ने दो टूक कहा। 
=======
अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट के नाम में अब कोई बदलाव नहीं होगा। केन्द्रीय नागरिक एवं उड्ययन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो नए एयरपोर्ट जिस शहर के नाम से जाने जाते हैं, वो उसी नाम से रहेंगे। प्रमुख व्यक्तियों के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने को लेकर भ्रम स्थिति की जाती है। लेकिन सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, जिसमें एयरपोर्ट का नाम किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर रखा जाए। जयंत सिन्हा ने यह बात सम्पूर्ण देश के नए एयरपोर्ट के संदर्भ में कही है। इसलिए मंत्री का यह कथन अजमेर के किशनगढ़ के एयरपोर्ट पर भी लागू होता है। किशनगढ़ का एयरपोर्ट बनकर तैयार है और अगले माह से व्यावसायिक उड़ानें भी शुरू हो जाएगी। किशनगढ़ के एयरपोर्ट का नाम भी व्यक्ति विशेष और धर्म के आधार पर रखने की मांग होती रही है। लेकिन अब ऐसी सभी मांग पर विराम लग गया है।
एस.पी.मित्तल) (20-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment