Sunday 13 August 2017

#2895
अजमेर के सेटेलाइट अस्पताल में नहीं हो सका रक्तदान। तैयारियां धरी रह गईं। 
=======================
13 अगस्त को अजमेर कांग्रेस के युवा नेता हेमन्त भाटी के जन्म दिन मौके पर रक्तदान करने के लिए आदर्श नगर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में कोई डेढ़ सौ युवक एकत्रित हो गए। लेकिन रक्त एकत्रित करने वाली चिकित्सा टीम के नहीं आने से रक्तदान नहीं हो सका। युवा शक्ति संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना था कि 13 अगस्त को 150-200 युवक रक्त करेंगे, इसकी सूचना अस्पताल के प्रभारी को पहले ही दे दी गई थी। लेकिन फिर भी रक्त लेने के लिए इंतजाम नहीं किए गए। यदि रक्त एकत्रित किया जाता तो इससे सरकारी अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को ही लाभ मिलता। सरकार एक ओर रक्तदान के लिए जागरूकता का अभियान चलाती है तो दूसरी ओर जब रक्तदाता सरकारी अस्पताल में पहुंचते हैं तो रक्त नहीं लिया जाता। सेटेलाइट अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक का कहना है कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक को पूर्व में ही पत्र लिख दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी 13 अगस्त को नेहरू अस्पताल से चिकित्सा टीम सेटेलाइट अस्पताल नहीं आई। हालांकि रक्त लेने के लिए अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन रक्त संग्रहण के लिए जो उपकरण चाहिए थे, वे उपलब्ध नहीं हुए। इतनी बड़ी मात्रा में रक्त एकत्रित नहीं होने पर कांग्रेस के नेता हेमन्त भाटी ने भी नाराजगी जताई है। भाटी ने दोषी चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही करने की मांग की है। 
एस.पी.मित्तल) (13-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment