Thursday 24 August 2017

#2941
तो अब राजस्थान में सरकार और संगठन के बीच चन्द्रषेखर की होगी महत्वपूर्ण भूमिका। बैठक में दिए संकेत।
=========
24 अगस्त को जयपुर में भाजपा के प्रदेष कार्यालय में नवनियुक्त संगठन महामंत्री चन्द्रषेखर की उपस्थित में प्रदेष पदाधिकारियों और भाजपा के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों की एक बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में सीएम वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और प्रदेश प्रभारी वी.सतीश उपस्थित थे। बैठक में इस बात के साफ संकेत दिए गए कि अब सरकार और संगठन के बीच चन्द्रशेखर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। असल में राजस्थान में संगठन का महामंत्री कोई था ही नहीं। आमतौर पर भाजपा शासित राज्यों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के किसी प्रचारक को संगठन महामंत्री का दायित्व सौंपा जाता है। राजस्थान में भाजपा सरकार  के गठन बाद से ही इस पद पर किसी प्रचारक की नियुक्ति नहीं हुई। सीएम राजे ही प्रदेश संगठन को अपने इशारे पर चला रही थीं। चूंकि परनामी की नियुक्ति राजे की सिफारिश पर ही हुई थी, इसलिए परनामी ने भी वो ही किया जो राजे ने कहा। हालांकि परनामी का सम्मान करने में राजे ने कोई कमी नहीं रखी। कई समारोह में तो सीएम ने अपने अधिकार देकर परनामी को भेजा। यानि संगठन और सरकार की कमान सीएम के पास ही थी। सीएम की गैर मौजूदगी में प्रदेश संगठन की बैठक का कोई मायने नहीं था। लेकिन 24 अगस्त को सीएम की गैर मौजूदगी के बाद भी प्रदेश भाजपा की बैठक का खास महत्व रहा, क्योंकि इस बैठक में संघ के प्रचारक और नवनियुक्त संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर उपस्थित रहे। चन्द्रशेखर ने जहां प्रमुख पदाधिकारियों से संगठन के कामकाज की जानकारी ली। वहीं अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों से अपने-अपने संगठनों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। चन्द्रशेखर ने साफ-साफ कहा कि अब हर पदाधिकारी के कामकाज पर नजर रखी जाएगी। चूंकि अगले वर्ष ही विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उम्मीदवारों का चयन में भी संगठन की राय को महत्व दिया जाएगा। माना जा रहा है कि चन्द्रशेखर की भूमिका से प्रदेश भर में संगठन को और मजबूती मिलेगी। चन्द्रशेखर इससे पहले उत्तरप्रदेश में सक्रिय थे। जानकार सूत्रों की माने तो चन्द्रशेखर की नियुक्ति के पीछे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की भूमिका रही है। शाह ने पिछले दिनों ही तीन जयपुर में बिताए तब संगठन और सरकार के बीच तालमेल का अभाव नजर आया।
एस.पी.मित्तल) (24-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment