Tuesday 15 August 2017

#2903
शहीद भगतसिंह नौजवान सभा ने बांटे 2500 हैलमेट। ऐतिहासिक और रिकार्ड वाली रही वाहन रैली।

15 अगस्त को देश में संभवत यह पहला अवसर रहा जब अजमेर शहर में शहीद भगतसिंह नौजवान सभा की ओर से निकाली गई वाहन रैली में करीब 2500 हैलमेट निशुल्क बांटे गए। इस अवसर पर कलेक्टर गौरव गोयल,मेयर धर्मेन्द्र गहलोत डिप्टी मेयर संपत सांखला, आदि ने रेैली के आयोजकों को बधाई दी। यह रैली 71 वें स्वतंत्रता दिवस को अजमेर के सिने वल्र्ड सिनेमा घर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बजरंगगढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर पहुंची। यहां पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ। रैली में ढ़ाई हजार युवक जब लाल रंग का हैलमेट पहन कर शामिल हुए तो न केवल सुरक्षा का संदेश गया बल्कि देशभक्ति के माहौल में चार चांद लग गए। रैली से जुड़े आयोजक विजय तत्ववेदी, सुरेश शर्मा, प्रमोद जैन, ने बताया की युवाओं में हैलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ही रैली में ढ़ाई हजार हैलमेट निशुल्क दिए गए। इतनी बढ़ी संख्या में हैलमेट उपलब्ध करवाने में समृद्धि बिल्डर के पवित्र कोठारी, कादरी बिल्डर के हाजी मुस्मकीम, विनायक ज्वैलर्स के राजेश सोनी, सैमी इंजीनिंयरिंग के गुरविंदर सिंह, एम्बेसी होटल के अमित जैन, सेवन डी सिनेमा के प्रतीक अग्रवाल, मणिरत्नम ज्वैलर्स के सुशील सोनी, मुन्ना ओटो मोबाइल का सहयोग रहा। कार्यक्रम में जी राजस्थान चैनल ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभायी। रैली के शुभांरभ पर रेडियो जाकी प्रिया, अजय, और अशुंमान ने अपने निराले अंदाज में युवाओं का मनोरंजन किया। रैली से पहले हैलमेट वितरण का कार्य भी अनुशासित तरीके से किया गया।
अगले वर्ष पांच हजार हैलमेट का लक्ष्य।
समृद्धि बिल्डर के पवित्र कोठारी और विनायक ज्वेलर्स के राजेश सोनी ने कहा कि आज अनेक वाहर चालकों को हैलमेट नहीं मिल सकें हांलाकि ढाई हजार हैलमेट वितरित कर दिए गए थे। अगले वर्ष 15 अगस्त को पांच हजार हैलमेट वितरित किए जायेंगे। 
एस.पी.मित्तल) (15-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment