Thursday 24 August 2017

#2942
पीएम के स्वच्छता अभियान में अजमेर में बांटी जा रही हैं मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं। पार्षद चन्द्रेश सांखला की पहल।
=======
24 अगस्त को अजमेर के आनासागर चैपाटी पर मैंने भी मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वार्ड 60 के भाजपा पार्षद और स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक चन्द्रेश सांखला ने गणेश महोत्सव पर मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाएं बांटने की एक अनोखी पहले की है। चूंकि आनासागर चैपाटी पर ही प्लास्टर आॅफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं बिकती हैं। इसलिए पार्षद सांखला ने मूर्ति बनाने वाले दो-तीन कलाकारों को चैपाटी पर ही बैठा दिया है। ये कलाकार आनासागर से ही गीली मिट्टी निकाल कर हाथों हाथ गणेश प्रतिमाएं बना रहे हैं। चूंकि प्रतिमाएं निःशुल्क दी जा रही है, इसलिए लम्बी कतार लगी हुई है। सांखला ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है कि गणेश महोत्सव और नवरात्रा पर मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का ही इस्तेमाल हो ताकि पर्यावरण दूषित न हो। मिट्टी से बनी प्रतिमाएं आसानी के साथ किसी कुंड, तालाब, झील आदि में घुल जाती हैं। जबकि प्लास्टर आफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं झीलों को प्रदूषित करती हैं। सांखला ने बताया कि गणेश महोत्सव पर तो बिना रंग वाली प्रतिमाएं दी जा रही हैं। लेकिन नवरात्र पर रंगीन प्रतिमाएं वितरित की जाएगी। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि श्रद्धालुओं का मिट्टी से बनी प्रतिमाओं के प्रति आकर्षण हैं। सांखला ने बताया कि पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी महाराज, भाजपा के शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, पार्षद नीरज जैन, धर्मेश चैहान, धर्मेन्द्र शर्मा आदि ने भी प्रतिमाओं का वितरण किया। इस कार्य में कुंदन सिंह, नवीन शर्मा, सुमन परिहार, करण सिंह, भरत आसनानी, भुवनेश आदि का भी सहयोग है।
एस.पी.मित्तल) (24-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment