Saturday 2 September 2017

#2974
तो क्या पीएमओ के अफसरों से मिलकर ही संतुष्ट हैं सीएम वसंुधरा राजे? संभवत ऐसा पहली बार देखने को मिला है।
=======================
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे 2 सितंबर को ईद के पर्व पर भी देश की राजधानी दिल्ली में रहीं। सीएम 1 सितंबर को दिल्ली गई थीं और अब उनका 3 सितंबर को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के चलते सीएम राजे की तीन दिन की दिल्ली में उपस्थिति को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीति में रूचि रखने वाले जानते हैं कि राजे का मिजाज कैसा है? वे पीएमओ में तभी जाएंगी, जब प्रधानमंत्री उनका इंतजार करते मिलें, लेकिन 1 सितंबर को सीएम राजे को पीएमओ के अधिकारियों से मिलकर ही संतुष्ट होना पड़ा। राजे कोई दो घंटे तक पीएमओ में रहीं, लेकिन उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नहीं हो सकी। सवाल उठता है कि क्या राजे जैसी सीएम अफसरों से मिलने के लिए ही पीएमओ में जाएंगी? हालांकि सीएम ने नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान, जयन्त सिन्हा जैसे मंत्रियों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम राजे पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए प्रयासरत हैं। 
फूड फेस्टिवल में लिया भाग:
आमतौर पर जब किसी प्रांत का सीएम देश की राजधानी में जाता है तो उसके कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित होते हैं। सीएम की यात्रा का उद्देश्य अपने प्रांत की योजनाओं की क्रियान्वित के संबंध में केन्द्रीय मंत्रियों से मिलना होता है। अभी यह पता नहीं चला है कि 1 सितंबर को पीएमओ के अधिकारियों और केन्द्रिय मंत्रियों से मुलाकात में सीएम राजे ने अपने प्रांत की किन योजनाओं पर चर्चा की। लेकिन सीएम ने 1 सितंबर को दिल्ली में राजस्थानी फूड फेस्टिवल में हिस्सा जरूर लिया। 2 सितंबर को ईद और 3 सितंबर को रविवार का अवकाश दिल्ली में भी है। जानकार सूत्रों के अनुसार सीएम राजे 2 सितंबर की शाम तक अपने निजी आवास धौलपुर हाऊस में ही रहीं। सीएम ने प्रदेशवासियों को ट्यूटर पर ही ईद की मुबारकबाद दी। जो लोग ईद पर जयपुर मंे सीएम राजे से मुलाकात करना चाहते थे, उन्हें निराशा हाथ लगी। 
एस.पी.मित्तल) (02-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment