Sunday 3 September 2017

#2981
तो क्या मोदी मंत्रीमंडल के फेरबदल में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की चली ? 
=======================
3 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल कर लिया। इस फेरबदल में राजस्थान भी प्रभावित हुआ है। इसीलिए प्रदेश की राजनीति में यह सवाल उछल रहा है कि क्या मोदी मंत्रिमंडल के फेरबदल में सीएम वसुंधरा राजे की चली हैं ? सीएम राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह भी झालावाड़ से भाजपा के सांसद हैं।  सब जानते हैं कि मंत्रीमंडल में फेरबदल से पहले 1 और 2 सितंबर को सीएम राजे दिल्ली में ही रहीं। लेकिन सीएम की मुलाकात न तो पीएम मोदी से हो सकी और न ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से। हालांकि 1 सितंबर को सीएम दो घंटे तक पीएमओ में रहीं, लेकिन उनकी मुलाकात मोदी से नहीं हो सकी। सीएम ने पीएमओ के अधिकारियों से ही वार्ता की। 3 सितंबर को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही सीएम राजे ने दिल्ली छोड़ दिया। सीएम राजे दिल्ली से सीधे पोकरण स्थित बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना करने के लिए आ गईं। माना जा रहा है कि बहुचर्चित आनंदपाल प्रकरण के मद्देनजर जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत को कृषि राज्य मंत्री बनाया गया है और इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को खेल एवं युवा मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। राठौड़ पहले से ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। अब तक वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का काम देख रहे बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को संसदीय राज्य मंत्री बनाया गया है। एक राजपूत सांसद को  राज्यमंत्री और दूसरे राजपूत सांसद को स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाने से राजस्थान के राजपूत समाज पर कितना असर पड़ेगा, इसका पता अजमेर में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव के परिणाम बताएंगे। 
माथुर और यादव नहीं बन सके मंत्री:
राजनीति हलकों में चर्चा थी कि राजस्थान से राज्यसभा के सांसद ओम माथुर और भूपेन्द्र सिंह यादव मंत्री बनेंगे। माथुर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और यादव महासचिव। दोनों ही पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विश्वासपात्र हैं। चूंकि लंबे समय से दोनों संगठन में सक्रिय हैं, इसलिए यह माना जा रहा था कि दोनों को सरकार में शामिल किया जाएगा। माथुर और सीएम राजे के बीच मतभेद की खबरें भी मीडिया में आती रही हैं। हालांकि माथुर ऐसी खबरों का खंडन कर चुके हैं। माना जा रहा है कि नवंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा के चुनाव को देखते हुए भूपेन्द्र यादव को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। यादव केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के साथ गुजरात के चुनाव प्रभारी हैं।
एस.पी.मित्तल) (03-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment