Tuesday 25 January 2022

अजमेर में पुष्कर रोड पर नवग्रह कॉलोनी के सामने 20 दुकानों पर नगर निगम ने जेसीबी चलाई।अवैध निर्माण कर्ताओं को चेतावनी देने के लिए सीज के बजाए तोड़ने की कार्यवाही की।निगम प्रशासन अवैध निर्माणों पर समान रूप से कार्यवाही करें-डिप्टी मेयर।

25 जनवरी को अजमेर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर निगम ने 20 दुकानों पर जेसीबी चला कर दुकानों को मिट्टी के ढेर में तब्दील कर दिया। ये दुकानें पुष्कर रोड पर नवग्रह कॉलोनी के सामने एक आवासीय भूखंड पर बनाई गई थी। दुकान तोड़ने से पहले निगम ने संबंधित दुकानों के मालिक विष्णुदत्त गोयल, राम जेठानी, मोनिका जैन और विकास लोढ़ा को नोटिस भी दिए। लेकिन इन निर्माण कर्ताओं ने निगम के नोटिसों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आमतौर पर निगम अवैध निर्माणों को सीज करता है। लेकिन 25 जनवरी को निगम ने सीज की कार्यवाही करने के बजाए सीधे तोडऩे की कार्यवाही की। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे अवैध निर्माणकर्ताओं को सबक लेना चाहिए। जो लोग आवासीय भूखंड पर कॉमर्शियल निर्माण कर रहे हैं, उनके विरुद्ध अब ऐसी ही सख्त कार्यवाही की जाएगी। एक साथ बीस दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही से शहरभर में दहशत का माहौल हो गया है। वहीं डिप्टी मेयर नीरज जैन ने अवैध रूप से निर्मित दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही का तो स्वागत किया लेकिन साथ ही निगम अधिकारियों से कहा कि वे शहरभर में समान रूप से कार्यवाही करें। ऐसे अनेक उदाहरण हैं जहां आवासीय भूखंड पर कमर्शियल निर्माण किया गया है। निगम प्रशासन को ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जैन ने शहरवासियों से भी अपील की कि नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत करवाकर ही निर्माण कार्य करें। यदि किसी व्यक्ति को मानचित्र स्वीकृत करवाने में निगम स्तर पर कोई परेशानी हो रही है, तो वे सीधे उनसे (डिप्टी मेयर) से संपर्क कर सकते हैं। 

S.P.MITTAL BLOGGER (25-01-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511


No comments:

Post a Comment