Thursday 27 January 2022

अखबारों के बोझ से दबे हॉकर की मोटर साइकिल को डाक विभाग के ट्रक ने टक्कर मारी।अब अजमेर का गरीब हॉकर प्रेम प्रकाश सरकारी अस्पताल में बेहोश होकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। बेहद कठिन है हॉकर का जीवन।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दैनिक समाचार पत्रों में 40-50 पृष्ठ के विशेषांक प्रकाशित किए। अखबारों के संपादकों ने पाठकों के लिए प्रथम पृष्ठ पर सूचना भी प्रकाशित की कि गणतंत्र दिवस के अतिरिक्त अंक अपने हॉकर से लेना न भूले। आम दिनों में अखबार अधिकतम 20 पृष्ठों का होता है, लेकिन 26 जनवरी को 40-50 पृष्ठों का रहा। यानी हॉकरों के लिए दोगुना वजन हो गया। 26 जनवरी को प्रातः 6 बजे अखबारों का बोझ लेकर ही अजमेर का हॉकर प्रेम प्रकाश नसीराबाद रोड स्थित 9 नंबर पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहा था कि तभी आदर्श नगर की ओर से आ रहे डाक विभाग के ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हॉकर प्रेम प्रकाश मौके पर ही जख्मी हो गया। उसके सिर से बड़ी मात्रा में खून भी निकल गया। टक्कर इतनी तेज थी कि प्रेम प्रकाश के सिर में कई जगह चोटें आई हैं तथा उसका पैर टूट चुका है। दुर्घटना के बाद हॉकर को जख्मी अवस्था में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो दिन गुजर जाने के बाद भी प्रेम प्रकाश को होश नहीं आया है। इसलिए डॉक्टरों ने आईसीयू में अपनी निगरानी में रखा हुआ है। पैर में गंभीर चोट लगने के कारण हॉकर का पैर भी सूज गया है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि होश में आने पर ही प्रेम प्रकाश के पैर का इलाज किया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि अभी प्रेम प्रकाश का जीवन खतरे में है। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने भी उचित इलाज का भरोसा दिलाया है, लेकिन प्रेम प्रकाश के परिवार के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो गई है। हॉकर के परिवार की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 50 वर्षीय प्रेम प्रकाश के अखबार बांटने के काम में 25 वर्षीय बेटा भी सहयोग करता है। यानी परिवार की आजीविका अखबार बांटने के काम पर निर्भर है। अब यदि प्रेम प्रकाश के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो परिवार के सामने भीषण आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। प्रेम प्रकाश पिछले 20 वर्षों से अखबार बांटने का काम कर रहा हो, लेकिन उसका जीवन सुरक्षित नहीं रहा। सरकार की ओर से भी हॉकरों के लिए सुरक्षा की कोई योजना नहीं है। अखबार प्रबंधन हॉकरों से कमीशन पद्धति के जरिए अखबारों का वितरण करता है। घर घर अखबार पहुंचाने के लिए हॉकर को सुबह तीन चार बजे वितरण केंद्र पर पहुंचना पड़ता है। हालांकि पुलिस ने डाक विभाग के ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रक का ड्राइवर अभी भी फरार है। प्रेम प्रकाश गंभीर हालत से अजमेर के हॉकरों में मायूसी का माहौल है। प्रेम प्रकाश के स्वास्थ्य के बारे में और अधिक जानकारी हॉकरों के प्रतिनिधि अश्विनी वाजपेयी (9269973163) और ओम प्रकाश (8233437251) पर ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (27-01-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment