Sunday 9 January 2022

साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज डॉक्टर के सर्टिफिकेट के बगैर ही लग जाएगी।अजमेर में स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की तीसरी डोज लगाने की तैयारी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुरूप अजमेर जिले में भी 10 जनवरी से साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगना शुरू हो जाएगी। अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि प्रीकॉशन डोज उन्हीं व्यक्तियों को लगेगी, जिन्हें दूसरी डोज लगाए हुए 9 माह हो गए हैं। ऐसे लोगों को वैक्सीन का सर्टिफिकेट देखकर ही स्वास्थ्य केंद्रों पर आना चाहिए। जिन व्यक्तियों को 9 माह नहीं हुए हैं, उन्हें तीसरी डोज नहीं लग पाएगी। हालांकि बीमारी होने का सर्टिफिकेट किसी डॉक्टर से लाने की जरुरत नहीं है, लेकिन तीसरी डोज वे ही लोग लगवाएं जिन्हें कोई बीमारी हो। डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर जिले में अधिकांश व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगी है, इसलिए तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगाई जा रही है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन के लिए आधार कार्ड और मोबाइल भी साथ लाना होगा। मोबाइल का नंबर भी पुराना वाला ही होना चाहिए। मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर कम्प्यूटर में दर्ज होने के बाद ही वैक्सीन लग पाएगी। डॉ. सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स को तीसरी डोज लगाने की भी पूरी तैयारी कर ली है। मौजूदा समय में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है। डॉ. सोनी ने अपील की कि जिन लोगों ने पहली डोज के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें तत्काल प्रभाव से दूसरी डोज लगवानी चाहिए। 31 जनवरी तक वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। डॉ. सोनी ने कहा कि जब कोरोना की तीसरी लगर दस्तक दे रही है, तब वैक्सीन का महत्व और बढ़ गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चाहते हैं कि प्रदेश में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगे। वैक्सीन से वंचित लोगों के लिए स्वयं सेवी संगठनों को भी आगे आना चाहिए। डॉ. सोनी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कोई भ्रांति नहीं है। जिन लोगों ने दोनों डोज लगवा रखे हैं, उनके पास संक्रमण से बचने का सुरक्षा कवच है। साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी कोरोना की तीसरी डोज लगवाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। 
S.P.MITTAL BLOGGER (09-01-2022)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment