Thursday 14 September 2023

राष्ट्र और धर्म विरोधी ताकतों से मुकाबला करने के लिए 15 सितंबर से शौर्य जागरण यात्राएं।संघ के चित्तौड़ प्रांत में चार धार्मिक स्थलों से यात्राओं का शुभारंभ। अजमेर में पुष्कर से शुरुआत, शाम को धर्म सभा।

राष्ट्र और धर्म विरोधी ताकतों से मुकाबला करने और युवाओं में सनातन धर्म के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से संघ के चित्तौड़ प्रांत के 24 जिलों में 15 सितंबर से 24 सितंबर तक शौर्य जागरण यात्राएं निकाली जाएंगी। ये यात्राएं चार धार्मिक स्थानों से रवाना होंगी। यात्रा में एक रथ होगा, जिसमें राजस्थान के शूरवीरों के चित्र होंगे। अजमेर में विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि एडवोकेट शशि प्रकाश इंदौरिया ने बताया कि देश में लगातार ऐसी ताकतें सक्रिय हो रही हैं, जिनकी वजह से आतंकवाद, अलगाववाद जातिवाद, लव हिजाद, लैंड जिहाद, गौ हत्या, जनसंख्या का असंतुलन आदि बुराई पनप रही हैं। यह सब हिन्दू समाज पर हो रहे आक्रमण और युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जागरुकता लाने के लिए ही युवाओं को हमारे बलिदानियों के जीवन के बारे में जानकारी दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि सब हिंदू एक हो तथा सामाजिक समरसता का संकल्प ले। उन्होंने बताया कि कोटा बारा विभाग की शौर्य यात्रा प्रात: 11 केशवराय पाटन, बांसवाड़ा व चित्तौड़ विभाग की यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम व राजसमंद उदयपुर विभाग की यात्रा दिवेर से रवाना होगी। इसी प्रकार अजमेर-भीलवाड़ा विभाग की यात्रा पुष्कर से प्रातः 10 बजे आरंभ होगी। इससे पहले सभी यात्री पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना करेंगे। सभी यात्राएं 24 सितंबर तक निकाली जाएंगी। ये यात्राएं प्रदेश के चौबीस जिलों से होकर गुजरेंगी। अजमेर की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए सुनील दत्त जैन ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा अजमेर शहर में रामप्रसाद घाट से शुरू होगी और फिर अग्रसेन सर्किल आगरा गेट, नया बाजार चौपड़, मदार गेट, पड़ाव, डिग्गी चौक, केसरगंज मार्टिंडल ब्रिज अलवर गेट होते हुए नगरा स्थित टोरेंटो समारोह स्थल पर पहुंचेगी यहां एक धर्म सभा भी होगी। इस धर्म सभा को अजमेर के प्रमुख संघ संबोधित करेंगे। 

S.P.MITTAL BLOGGER (14-09-2023)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment