Thursday 20 June 2024

मांस के टुकड़े सड़क पर बिखर जाने से ही किशनगढ़ में हालात बिगड़े।तीन दिन में दूसरी बड़ी घटना। इससे हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मांस के टुकड़े सड़क पर बिखर जाने से ही किशनगढ़ में हालात बिगड़े।

तीन दिन में दूसरी बड़ी घटना। इससे हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
==============
राजस्थान की मार्बल नगरी किशनगढ़ के निकट बबायचा गाँव में हुए सांप्रदायिक विवाद का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 19 जून को किशनगढ़ शहर की सड़क पर मांस के टुकड़े पड़े होने की घटना से माहौल बिगड़ गया। गुस्साए लोग जब कसाई मोहल्ला की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी। जो विवाद मांस के टुकड़ों से शुरू हुआ था, वह पुलिस और आम लोगों के बीच हो गया। पुलिस ने मांस के टुकड़े बिखरने वाले बुंदू खान को गिरफ्तार कर लिया है। अजमेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई का कहना है कि बुंदू खान के इरादों की जांच पड़ताल की जाएगी। फिलहाल आरोपी ने स्वीकारा है कि मांस की थैली मोटर साइकिल पर लेकर जा रहा था, तभी थैली गिर गई। बाइक से थैली गिरने की जानकारी आरोपी को नहीं हुई। बुंदू खान के कथन में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन मांस के टुकड़ों से उपजे विवाद से हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस यदि गुस्साए लोगों को नहीं रोका तो कसाई मोहल्ले में बड़ा हादसा हो सकता था। सवाल उठता है कि आखिर छोटी छोटी घटनाओं को लेकर सांप्रदायिक तनाव क्यों हो जाता है? किशनगढ़ शहर में हुई इस घटना के पीछे बाबयचा गांव में हुई घटना को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। बबाचया में कुछ मुस्लिम युवकों ने एक दलित परिवार के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की और लज्जा भंग करने का प्रयास भी किया। बबाचया की घटना के विरोध में 18 जून को किशनगढ़ बंद रहा। बबायचा की घटना से गुस्साए लोगों ने मांस के टुकड़ों को लेकर जबरदस्त विरोध जताया। तीन दिन में दूसरी घटना बताती है कि देश के हालात कितने चिंताजनक है। जब भी सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं होती हे, तब शांति समितियों के सदस्यों बेअसर हो जाते हैं। समिति के सदस्य घटना को रोकने में सफल नहीं हो पाते। लेकिन घटना के बाद पुलिस थाने से लेकर कलेक्टर के कक्षा तक सौहार्द की बातें की जाती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (20-06-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment