Friday 28 June 2024

साइबर ठग वाजिद, बंबर और भोपा के घरों पर बुलडोर चला।ऐसे लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी ही चाहिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर चले ऑपरेशन एंटी वायरस के अंतर्गत 27 जून को राजस्थान के भरतपुर के कामां क्षेत्र के लेवड़ा गांव में तीन साइबर ठगों के घरों पर बुलडोर चला। साइबर ठग वाजिद पुत्र शहाबुद्दीन मेव, बन्बर पुत्र अमीन मेव और भोपा पुत्र आस मोहम्मद ने सरकारी जमीन पर मकान बना रखे थे। सब जानते हैं कि राजस्था के मेवात क्षेत्र में साइबर ठग गिरोह सक्रिय है। आए दिन लोगों के बेंक अकाउंट से लाखों रुपए की लूट की जाती है। एक समय था जब लुटेरे आम लोगों को अपहरण कर वसूली करते थे, लेकिन अब साइबर ठग उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट से ही लाखों रुपए की लूट कर लेते हैं। ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी ही चाहिए। सीएम भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन एंटीवायरस चलवाकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाही की है। जेल भेजने के साथ साथ साइबर ठगों के मकानों पर बुलडोर चलाकर परिजन को भी सावधान किया है कि असल में वाजिद, बन्बर और भोपा जैसे युवकों के परिजन की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने पुत्रों के कामकाज पर निगरानी रखे। राजस्थान में जिस तरह साइबर ठगी हो रही है उसमें सख्त कार्यवाही की जरुरत है। आम लोगों को भी ठगों से सावधान रहना चाहिए। उपभोक्ताओं के पास फर्जीकॉल आने की शिकायतें आम हो गई है। ओटीपी हासिल कर बैंक अकाउंट से राशि तो निकाली जा रही है, लेकिन अब लोगों को बेवजह धमकाकर राशि ली जा रही है। जिन अभिभावकों के पुत्र दूसरे शहरों में अध्ययन करते हैं उन अभिभावकों को ज्यादा शिकार बनाया जा रहा है। कहा जाता है कि उनका पुत्र नशीले पदार्थों के सेवन के आरोप में पुलिस थाने में बंद है, जबकि यह बात सही नहीं होती, लेकिन अभिभावक अपने पुत्र को बचाने के लिए ठगों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं।
 
अलवर में भी बुलडोजर चला:
अलवर के मन्नका गांव में भी स्थानीय प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के मकान पर बुलडोजर चलाया है। इस गांव में भी करीब दस अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। किसी भी अपराधि के विरुद्ध मकान गिराने की यह पहली कार्यवाही बताई जा रही है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (28-06-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment