Thursday 12 September 2024

जापान और कोरिया की यात्रा से जाहिर है की राजस्थान की भाजपाई राजनीति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लंबे रेस के घोड़े हैं।दिसंबर में होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट से कद और बढ़ेगा। पीएम मोदी भी आएंगे।

गत वर्ष दिसंबर में पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा जब मुख्यमंत्री बने तो कहा गया कि लोकसभा चुनाव सीएम शर्मा की पहली परीक्षा होगी। यदि लोकसभा की दो तीन सीटों पर भाजपा की हार हो जाएगी तो शर्मा से मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा। 25 में से 11 सीटों पर भाजपा चुनाव हार गई, लेकिन भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने रहे। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद शर्मा का विरोधी गुट एक बार फिर सक्रिय हुआ, लेकिन शर्मा की कोरिया और जापान की विदेश यात्रा दर्शाती है कि शर्मा राजस्थान की भाजपाई राजनीति में लंबे रेस के घोड़े हैं। राजनीतिक में माना जाता है कि व्यक्ति अनुभव से ही सीखता है। मात्र 9 माह के कार्यकाल में कोरिया और जापान जैसे विकसित देशों की यात्रा से प्रतीत होता है कि भजनलाल शर्मा को बहुत कुछ सिखाया जा रहा है। स्वाभाविक है कि राजस्थान की ब्रजभूमि से निकलने वाला साधारण कार्यकर्ता जब विकसित देशों की यात्रा करेगा तो उसे कठिन समस्याओं के समाधान का तरीका भी समझ में आ जाएगा। कोई भी व्यक्ति मां के पेट से सीख कर नहीं आता। दुनिया में आने के बाद ही मौका मिलने पर सब कुछ सीख जाता है। यह कथन भजनलाल शर्मा पर चरितार्थ हो रहा है। शर्मा की जापान और कोरिया की यात्रा को सफल बनाने में पीएम मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसा नहीं की राजस्थान में नियुक्त अधिकारियों ने जापान और कोरिया के कारोबारियों से मुलाकात के इंतजाम करावाए। तीनों केंद्रीय मंत्रालयों ने भजनलाल शर्मा के लिए कोरिया और जापान में पहले ही रेड कारपेट बिछा दिया था। शर्मा और उनके साथ गए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को सिर्फ रेड कारपेट पर चलना था। अब जब शर्मा दोनों देशों की यात्रा से वापस लौट रहे है, तब राजस्ािान की राजनीति में शर्मा का कद अपने आप बढ़ जाएगा। चूंकि मोदी सरकार का शर्मा को पूरा संरक्षण है, इसलिए कोरिया और जापान के उद्योगपति राजस्थान में निवेश को लेकर उत्सुक हे। जापान के निवेशकों के लिए तो नीमराणा में एक ओर औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है। सिर्फ जापानी उद्योगपतियों के लिए नीमराणा में पहले से ही एक क्षेत्र आरक्षित है। राजस्थान की भाजपा की राजनीति के पुराने धुरंधर माने या नहीं, लेकिन 9-10 और 11 दिसंबर को होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेंसमेंट समिट के बाद तो भजनलाल शर्मा का कद और बढ़ जाएगा। इस समिट में दुनिया भर के उद्योगपतियों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। शर्मा ने देश दुनिया के निवेशकों के बीच अपनी जो सक्रियता दिखाई है, उसी का परिणाम है कि राजस्ािान में खरबों डॉलर का निवेश होने जा रहा है। जिस राजस्थान की पहचान मरुप्रदेश के तौर पर होती रही उस पर अब इंद्र देवता भी मेहरबान हे। रेगिस्तान का रेतीला भू भाग पानी से तर हो गया है। जिस प्रकार इंद्र देवता ने पानी की बरसात की है उसी प्रकार अगले वर्ष राजस्थान में विदेशी निवेश की बरसात होगी। कहा जा सकता है कि भजनलाल शर्मा विदेशी निवेश के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मोदी सरकार ने विदेशी निवेश के लिए जो नीति बनाई है उस पर भजनलाल शर्मा चेतक घोड़े की तरह दौड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में भजनलाल शर्मा की राजनीतिक इमेज एक नए अंदाज में देखने को मिलेगी। भाजपा के धुरंधर नेता भी ब्रज के लड़के की सफलता को देखकर चकित हो जाएंगे। 

S.P.MITTAL BLOGGER (12-09-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment