Tuesday 10 September 2024

होटल हाईवे किंग पर हुई फायरिंग बताती है कि राजस्थान पुलिस से बदमाश डरते नहीं है।

8 सितंबर को सुबह 6 बजे राजस्थान के नीमराना क्षेत्र में स्थित होटल हाईवे किंग पर दो बदमाशों ने 32 गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। हालांकि बदमाशों ने किसी की हत्या नहीं की, लेकिन होटल के मालिक को संदेश दिया कि होटल चलाना है तो पांच करोड़ रुपए देने होंगे। दोनों बदमाश फायरिंग कर एक मोटर साइकिल पर बैठ कर फरार हो गए। जिस अंदाज में दोनों बदमाशों ने फायरिंग की उस से साफ जाहिर था कि बदमाशों को राजस्थान पुलिस का कोई डर नहीं है। बदमाशों को पता है कि होटल मालिक की मदद पुलिस नहीं कर पाएगी। होटल मालिक को पांच करोड़ रुपए देने ही पड़ेंगे। एक साथ 32 गोलियां चलने से होटल मालिक की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। होटल मालिक के कानों में हर वक्त गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। जब दो बदमाश दिन दहाड़े 32 गोलियां चलाकर फरार हो सकते हैं, तब होटल मालिक के साथ कुछ भी हो सकता है],दो बामदशों ने गोलियां तब चलाई जब बदमाशों की गैंग का मुखिया कौशल चौधरी जेल में बंद है। यानी कौशल चौधरी ने जेल में बंद रहते हुए हाईवे किंग होटल पर गोलियां चलवा दी। कौशल चौधरी को भी पता है कि होटल का मालिक चुपचाप पांच करोड़ रुपए दे देगा, क्योंकि अजमेर से लेकर दिल्ली तक के नेशनल हाईवे पर होटल हाईवे किंग नाम के कई होटल संचालित है। सभी होटल कई बीघा भूमि पर बने हुए हैं और चौबीस घंटे ग्राहकों की भीड़ रहती है। यदि राजस्थान पुलिस का डर होता तो कौशल गैंग के बदमाश दिन दहाड़ गोलियां नहीं चला सकते थे। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन बदमाशों की गिरफ्तारी से कोई फर्क नहीं पड़ता। जेल में तो गैंग का मुखिया कौशल चौधरी भी बैठा है। असल में डर राजस्थान पुलिस का होना चाहिए। 

S.P.MITTAL BLOGGER (09-09-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment