भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे और वर्तमान में हरियाणा के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया इन दिनों अपने जयपुर स्थित रानी सती नगर के आवास पर जनसुनवाई कर रहे हैं। डॉ. पूनिया ने अपने निवास पर जनसंवाद केंद्र बना रखा है। डॉ. पूनिया जब जयपुर में होते हैं ते तब अपने निवास पर प्रतिदिन प्रात: 9 से 11 बजे तक लोगों से मिलते हैं। समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को हाथों हाथ फोन भी करते हैं। इन दिनों जयपुर में होने के बाद डॉ. पूनिया जनसुनवाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग डॉ. पूनिया के निवास पर पहुंच रहे हैं।
जयंती पर संगोष्ठी:
पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 7 दिसंबर को अजमेर में सायं साढ़े चार बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह संगोष्ठी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा आयोजित है। महासंघ के प्रतिनिधि सुशील बिस्सु ने बताया कि संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और चिंतक व लेखक हनुमान सिंह राठौड़ मुख्य वक्ता होंगे। जबकि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। संगोष्ठी में महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर भी उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414840898 पर सुशील बिस्सु से ली जा सकती है।
लोढ़ा परिवार की ओर से पूजा:
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और ऐ-वन न्यूज टीवी के संस्थापक अनिल लोढ़ा के परिवार की ओर से 15 दिसंबर को अजमेर के दादाबाड़ी स्थित जैन मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। प्रातः साढ़े दस बजे होने वाली इस पूजा में स्वर्गीय रतन चंद जी लोढ़ा को भी याद किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल लोढ़ा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829104564 व 9829010668 पर अनिल लोढ़ा से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (06-12-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment