Sunday, 1 December 2024

प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर को सरकार के नियमों की जानकारी होना जरूरी।अजमेर में सांडों की कमी पर पार्षद सारस्वत ने चिंता जताई, जांच की मांग।

30 नवंबर को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित एक समारोह स्थल पर अजयमेरु प्रोपर्टी डीलर एवं बिल्डर वेलफेयर सोसायटी का खुला अधिवेशन हुआ। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर मैंने कहा कि किसी भी शहर के विकास में प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसमें संबंधित शहर की छवि भी जुड़ी होती है। मनुष्य के जीवन में विवाह के साथ साथ घर का भी सपना होता है। घर के सपने को पूरा करने में प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर्स की भूमिका होती है। मेरा कहना रहा कि प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर्स को सरकार के नियम कायदे की जानकारी होना जरूरी है। कई बार जानकारी के अभाव में प्लाट, मकान के क्रेता को सरकारी नियमों का लाभ नहीं मिल पाता है। सरकार ने भूमि के नियमन की प्रक्रिया को भी सरल कर रखा है, लेकिन अफसरशाही के कारण नियम का फायदा नहीं मिल पाता। ऐसे में प्रॉपर्टी डीलर को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। अजमेर के यह अच्छी बात है कि प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर्स ने मिल कर सोसायटी का गठन किया है। कई बार लोगों को कुछ शिकायतों होती है। पीड़ित व्यक्ति सोसायटी के माध्यम से शिकायत कर सकता है। अधिवेशन में भाजपा के वरिष्ठ नेता तुलसी सोनी ने उम्मीद जताई कि सोसायटी के गठन से आम लोगों को भी लाभ पहुंचेगा। वहीं सोसायटी के अध्यक्ष महेश सांखला ने कहा कि लंबे अर्से से अजमेर के प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर एक मंच पर आने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन अब सभी को एक मंच पर लाया गया है। सोसायटी का प्रयास होगा कि अजमेर में प्लॉट, मकान चाहने वालों और मकान का निर्माण करने वाले लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके। इसके साथ ही सोसायटी के सदस्यों के वेलफेयर के काम भी हो सके। सांखला ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर्स विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। ऐसे में तनाव को दूर करने के लिए सोसायटी सकारात्मक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सोसायटी के माध्यम से डीलर और बिल्डर की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम को लेकर अनेक समस्या है। लेकिन अब एक जुट होकर इन समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। अधिवेशन में सभी सदस्यों को सोसायटी का प्रमाण पत्र आईआर्ड और ट्रॉफी दी। अधिवेशन में सोसायटी के उपाध्यक्ष गगन ठाकुर, सुनील टिलवानी, मनोज गोलेछा, गणेश साहू, सचिव स्वर्ण गौड, सहसचिव वैभव शर्मा, कार्यकारिणी के सदस्य राम जेठानी, अमित यादव, कमल पारवानी आदि ने भी विचार रखे। संचालन दिनेश कुमार खंडेलवाल ने किया। अधिवेशन में प्राचीन बालवीर हनुमान मंदिर के उपासक रूपेश सांखला भी उपस्थित रहे। सोसायटी की गतिविधियों की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9928075620 पर अध्यक्ष नरेश सांखला से ली जा सकती है।

सांडों की कमी पर चिंता:
पशु प्रेमी और पार्षद ज्ञान सारस्वत ने अजमेर शहर में सांडों की कमी पर चिंता जताई है। सरस्वत ने बताया कि धर्मपाल सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, प्रदीप, तनवीर अहमद आदि ऐसे गौ सेवक है जो शहर भर में सांडों को ढूंढ कर उन्हें चारा, गुड़ आदि खिलाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि क्योंकि सांड को अनुउपयोगी माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पशु प्रेमियों को सांड देखने को नहीं मिल रहे है। सारस्वत ने चिंता जताई कि किसी षडय़ंत्र के तहत सांडों को गायब किया जा रहा है। जो सकता है कि सांडों का उपयोग मांस की बिक्री के लिए भी किया जा रहा हो। सारस्वत ने जिला कलेक्टर और नगर निगम के आयुक्त से सांडों की कमी के मामले की जांच कराने की मांग की है। सांडों की कमी के प्रकरण की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 8058796562 पर ज्ञान सारस्वत से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (01-12-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment