5 दिसंबर को दिल्ली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीकाराम जूली ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। राहुल-प्रियंका गांधी से मुलाकात के समय सिर्फ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ही उपस्थित थे। यानी इस मुलाकात में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को शामिल नहीं किया गया। यह मुलाकात तब हुई, जब हाल ही के उपचुनावों में 7 में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई। इसके बाद बावजूद भी राहुल प्रियंका ने डोटासरा-जूली की जोड़ी की हौसला अफजाई की और स्पष्ट तौर पर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जाए। नेताओं की सिफारिश पर पदाधिकारी बनाने के बजाए समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन में पद दिए जाए। इस मुलाकात के बाद डोटासरा और जूली का उत्साह सातवें आसमान पर है। इसलिए सवाल उठा है कि क्या अब कांग्रेस गहलोत और पायलट के कब्जे से मुक्त हो सकेगी। सब जानते हैँ कि मौजूदा समय में कांग्रेस गहलोत और पायलट के गुटों में बंटी हुई है। 2020 बी बगावत से पहले जब सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, तब संगठन पर पायलट समर्थकों की ही नियुक्तियां हुई। लेकिन बगावत के बाद जब गोविंद सिंह डोटासरा अध्यक्ष बने तो पायलट वाली कमेटियों को भंग कर दिया गया। थोड़े दिन बाद जब पायलट से समझौता हो गया, तब से आज तक कांग्रेस में गहलोत और पायलट के गुट बने हुए है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अजमेर शहर की दोनों कमेटियों के नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर सके। इसलिए भाग हुई कमेटियेां के अध्यक्ष ही काम कर रहे रहे हैं। ऐसा इसलिए कि यह दोनों अध्यक्ष ही पायलट के समर्थक है। अब चूंकि राहुल प्रियंका ने डोटासरा जूली की जोड़ी को फ्री हैंड दे दिया है, तब माना जा रहा है कि जल्द ही अजमेर सहित प्रदेश भर में संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जाएगा। हो सकता है कि तब जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से पहले गहलोत पायलट से कोई राय न ली जाए। यह भी देखना होगा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बगैर डोटासरा और जूल से कितनी सफलता मिली है। यूं राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। 25 में से 9 सांसद और दो सौ में से 66 विधायक कांग्रेस के हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (06-12-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment