Monday, 2 December 2024

अजमेर के श्रीनगर गांव के अर्पित काबरा अब चार्टेड अकाउंटेंट की सेंट्रल कौंसिल के लिए उम्मीदवार बने। यह राजस्थान के लिए भी सम्मान की बात है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सेंट्रल कौंसिल के सदस्यों के लिए देशभर में 6 और 7 दिसंबर को चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में पश्चिमी भारत के क्षेत्रीय परिषद से अर्पित काबरा भी उम्मीदवार हैं। अर्पित काबरा अजमेर के श्रीनगर गांव के निवासी जगदीश काबरा के पुत्र हैं। जगदीश काबरा श्रीनगर से निकलकर मुंबई महानगर पहुंचे और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद स्वयं को चार्टेड अकाउंटेंट के क्षेत्र में स्थापित किया। अर्पित काबरा का सेंट्रल कौंसिल के लिए चुनाव लड़ना अजमेर ही नहीं बल्कि राजस्थान के लिए सम्मान की बात है। जगदीश काबरा ने बताया कि महाराष्ट्र के साथ साथ गुजरात और गोवा के डेढ़ लाख से भी ज्यादा चार्टेड अकाउंटेंट मतदान में भाग लेंगे। इससे पहले अर्पित काबरा रीजनल कौंसिल के अध्यक्ष रहे। इस पद पर रहते हुए अर्पित ने फॉरेंसिंक ऑडिटिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। काबरा ने विदेशों में भी फॉरेंसिंक ऑडिटिंग पर लेक्चर दिए। नई तकनीक से चार्टेड अकाउंटेंट का काम कैसे सरल और प्रभावी हो सकता है। इसके बारे में भी अर्पित काबरा ने जगह जगह सेमिनार की। अर्पित काबरा की उपलब्धियों के कारण ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सम्मानित किया है। काबरा की कार्यकुशलता से युवा चार्टेड अकाउंटेंटों को बहुत लाभ पहुंचा है। जगदीश काबरा ने बताया कि अजमेर और राजस्थान के चार्टेड अकाउंटेंट महाराष्ट्र और गुजरात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में सेंट्रल कौंसिल का चुनाव लडऩा राजस्थान से जुड़े चार्टेड अकाउंटेंटों के लिए भी सम्मान की बात है। अजमेर के श्रीनगर गांव का होने के कारण अर्पित काबरा को व्यापक समर्थन भी मिल रहा है। सेंट्रल काउंसिल के चुनाव और अर्पित काबरा के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9322337842 पर जगदीश काबरा से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (03-12-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment