Saturday 4 March 2017

#2313
रोड शो में अखिलेश अपनी पत्नी डिम्पल को तो लाए पर राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका को नहीं ला पाए।
======================
4 मार्च को यूपी के बनारस में चुनाव का जोरदार तमाशा हुआ। बनारस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है। बनारस में अंतिम चरण में आगामी 8 मार्च को मतदान होना है। पीएम मोदी अब लगातार तीन दिनों तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही रहेंगे। 4 मार्च को सबसे पहले बनारस की गलियों में पीएम मोदी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान ही मोदी ने मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। इस रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, लेकिन पीएम के रोड शो से ज्यादा चर्चा राहुल और अखिलेश के रोड शो की हुई। मोदी के रोड शो के बाद जब राहुल और अखिलेश ने रोड शो किया तो रथ पर राहुल और अखिलेश के बीच में डिम्पल यादव ने खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया। सपा के समर्थकों के बीच भी यह सवाल पूछा जा रहा था कि जब अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल को ले आए तो राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका को क्यों नहीं लाए? यदि डिम्पल के साथ प्रियंका भी रथ पर खड़ी होती तो राजनीति का माहौल ज्यादा रोमांचकारी होता। यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी ने एक-दो दिन ही सिर्फ रायबरेली में ही प्रचार किया था। 4 मार्च को बनारस में ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी चुनावी सभा की। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो में बनारस के लोगों के बजाय बाहरी समर्थक ज्यादा थे। 
(एस.पी.मित्तल) (04-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment