Tuesday 1 August 2017

#2851
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मामले में आईपीएस दिनेश एमएन के बरी होने से राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया को मिली राहत।
==============
1 अगस्त को मुम्बई की सीबीआई की विशेष अदालत में बहुचर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मामले में गुजरात के आईपीएस डीजी बंजारा और राजस्थान के आईपीएस दिनेश एमएन को बरी कर दिया है। दिनेश एमएन के बरी होने से सबसे बड़ी राहत राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को मिली है। असल में इस मामले में कटारिया भी मुल्जिम थे। लेकिन सुनवाई के दौरान ही कटारिया को दोषमुक्त कर दिया गया। कटारिया स्वयं तो दोषमुक्त हो गए, लेकिन उनके मन पर दिनेश एमएन का बोझ बना रहा। सोहराबुद्दीन का एनकाउंटर तब हुआ था, जब दिनेश एमएन कटारिया के गृह जिले उदयपुर के एसपी थे। चूूंकि सोहराबुद्दीन और उसका साथी तुलसी प्रजापति राजस्थान के एक प्रमुख मार्बल कारोबारी को ब्लैकमेल कर रहे थे। इसलिए कटारिया ने ही दिनेश एमएन को अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा था। हालांकि इस मामले में दिनेश एमएन को सात वर्ष जेल में काटने पड़े। आज एमएन के बरी होने से कटारिया कितने खुश हैं, इसका अंदाजा कटारिया की प्रतिक्रिया से ही होता है। अदालत के फैसले पर कटारिया ने कहा कि यदि एमएन की जगह कोई दूसरा आईपीएस होता तो टूट चुका होता। लेकिन एमएन ने न केवल हिम्मत दिखाई बल्कि विपरीत परिस्थितियों के साथ मुकाबला भी किया। कटारिया ने एमएन को एक ईमानदार और काबिल अफसर बताया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था। कांग्रेस के शासन में सोहराबुद्दीन के एनकाउंटर को फर्जी मानते हुए सीबीआई ने जांच की थी।
एस.पी.मित्तल) (01-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment