Wednesday 8 November 2017

#3243
तो अब वसुंधरा सरकार से राज्यपाल कल्याण सिंह भी नाराज। नहीं आए यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में।
====
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार से अब राज्यपाल कल्याण सिंह भी नाराज हो गए हैं। नाराजगी के चलते ही 8 नवम्बर को कल्याण सिंह ने जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग नहीं लिया। कल्याण सिंह को इस समारोह की अध्यक्षता करनी थी, जिसकी सहमति राजभवन से जारी हो गई थी। लेकिन 7 नवम्बर को ही राजभवन ने सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को सूचित कर दिया कि राज्यपाल कल्याण सिंह दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले सकेंगे। किसी भी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल की उपस्थिति इसलिए भी खास मानी जाती है कि राज्यपाल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होते हैं। डिग्री लेने वाले हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह कुलाधिपति के हाथों से डिग्री ग्रहण करें। ऐसा नहीं कि कल्याण सिंह की रुचि दीक्षांत समारोह में भाग लेने की नहीं रहती। पूरा राजस्थान जानता है कि जयपुर से बाहर होने वाले वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह तीन दिन का दौरा निर्धारित करते हैं। स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी कल्याण सिंह खड़े होकर अपने हाथों से विद्यार्थियों को डिग्री बांटते हैं। यूनिवर्सिटी के गांव गोद लेने की पंरपरा भी कल्याण सिंह ने शुरू की है। प्रदेश भर की यूनिवर्सिटी के कामकाज को सुधारने में भी कल्याण सिंह ने ठोस पहल की । लेकिन शायद कल्याण सिंह की इस ठोस पहल से सरकार खुश  नहीं हुई इसलिए राजभवन के कई आदेशों की क्रियान्विति नहीं की गई। कई मौकों पर राजभवन की सलाह को भी दर किनार कर दिया गया। नाराजगी के चलते ही अब राज्यपाल ने भी सरकार के दीक्षांत समारोहों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। भले ही अभी सरकार और राजभवन के बीच टकराव को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा हो, लेकिन कल्याण सिंह का जैसा मिजाज है उसे देखते हुए कभी भी विस्फोट हो सकता है।
एस.पी.मित्तल) (08-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment