Monday, 27 November 2017

#3321
अजमेर लोकसभा उपचुनाव में राजस्थान जाट महासभा बाहरी प्रत्याशी का विरोध करेगी।
-====
27 नवम्बर को राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष विकास चौधरी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को एक पत्र लिखकर अजमेर लोकसभा के उपचुनाव में बाहरी प्रत्याशी का विरोध किया है। पत्र में चौधरी ने कहा कि मीडिया में चर्चा है कि फिल्म अभिनेता सन्नी देओल को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। पत्र में चौधरी ने कहा कि यदि किसी बाहरी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाता है तो भाजपा को परिणाम भुगतने के लिए तैयारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सन्नी देओल के पिता पूर्व में अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन अब उनका अजमेर से कोई सरोकार नहीं है। चौधरी ने उम्मीद जताई कि अजमरे के आम भाजपा के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई उम्मीदवार थोपा नहीं जाएगा। चौधरी ने बताया कि इस समय पूरे अजमेर जिले में भाजपा के प्रति सकारात्मक माहौल है। उन्होंने कहा कि अजमेर में स्वर्गीय सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी और वे स्वयं भी सक्रिय हैं। पार्टी को अजमेर के नेताओं में से ही किसी को टिकिट देना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि यदि सन्नी देओल जैसे बाहरी व्यक्ति को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया तो विरोध किया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (27-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment