Sunday 19 November 2017

#3291
तो क्या इंदिरा गांधी की प्रतिमा लगाने के लिए अजमेर कांग्रेस को अनुमति लेनी पड़ेगी? शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि इसी माह लग जाएगी प्रतिमा।
=====
19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित समारोह में अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने घोषणा की कि नवम्बर माह के अंत तक श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्टेशन रोड स्थित स्मारक पर स्थापित कर दी जाएगी। प्रतिमा लगाने के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी उपस्थित रहेंगे। जैन की इस घोषणा का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्मारक पर लगाने को लेकर लम्बा इंतजार रहा है, लेकिन जैन की घोषणा के साथ ही यह सवाल भी उठा है कि क्या कांगे्रस को प्रतिमा लगाने के लिए अनुमति लेनी होगी? हाल ही में अजमेर विकास प्राधिकरण ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा को कांग्रेस के अध्यक्ष को सौंपा है। इसके साथ ही जो पत्र दिया है, उसमें साफ-साफ लिखा है कि प्रतिमा लगाने से पहले संबंधित विभागों की अनुमति ली जावे। साथ ही प्रतिमा लगाने के बाद रख रखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कांग्रेस की होगी। इस संबंध में शहर अध्यक्ष जैन का कहना है कि अब कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पूर्व में ही संभागीय स्तर पर बनी कमेटी ने प्रतिमा लगाने की अनुमति दे रखी है। इसके साथ ही नगर निगम ने भी अनुमति दी है। स्मारक नगर निगम की सम्पत्ति पर बना हुआ है। ऐसे में अब किसी भी विभाग से अनुमति की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लेने से पहले तत्कालीन नगर सुधार न्यास को दो लाख तीस हजार रुपए का भुगतान किया गया था, जबकि महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्थानीय निकाय संस्थाएं अपने खर्चे से ही लगवाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिमा को लगाने के लिए जो खर्च हो रहा है उसे भी कांग्रेस कमेटी वहन कर रही है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित रहे।
एस.पी.मित्तल) (19-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment