Wednesday 29 November 2017

#3330
जस्टिस क्लाॅक साॅफ्टवेयर के विरोध में अजमेर के वकीलों का प्रदर्शन।
=====
29 नवम्बर को अजमेर के वकीलों ने केन्द्र सरकार के जस्टि क्लाॅक साॅफ्टवेयर के विरोध में प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव वैभव जैन के नेतृत्व में एकत्रित हुए वकीलों ने आरोप लगाया कि इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से केन्द्र सरकार न्याय पालिका पर दबाव बनाना चाहती है। असल में इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से केन्द्र सरकार देशभर की अदालतों में चल रहे मुकदमों का ब्योरा एकत्रित करेगी। वकीलों ने आशंका जताई कि इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से जो डेटा एकत्रित होगा उसके जरिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बनाया जाएगा। हो सकता है कि सरकार इस डेटाबेस के आधार पर न्यायाधीशों की रेकिंग भी तय करे जो आगे चलकर पदोन्नति में बाधक हो सकती है। वकीलों ने कहा कि पूर्व में नेशनल ज्यूडिशियल अपाॅइंमेंट कमीशन को भी लाया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस कमीशन पर रोक लगा दी। यह कमीशन केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम के असर को कम करने के लिए बनाया था। असल में केन्द्र सरकार बार बार न्याय पालिका को कमजोर करना चाहती है। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि जस्टिस क्लाॅक साॅफ्टवेयर को बंद नहीं किया गया तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (29-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment