Tuesday 25 May 2021

नशीली दवाइयां बेचने वाली उत्तराखंड की हिमालय मेडिटेक कंपनी सामने आई। जयपुर और अजमेर जब्त की गई 11 करोड़ की दवाइयों का बिल भी बताया।लेकिन अजमेर के ट्रांसपोर्ट नगर में सवा पांच करोड़ की दवाइयां कैसे पहुंची, यह जांच का विषय है।अजमेर पुलिस को अभी भी श्यामसुंदर मूंदड़ा और शेख साजिद की तलाश। मूंदड़ा की गेगल स्थित दवा फैक्ट्री की भी जानकारी ली गई।

पुलिस ने 23 और 24 मई को जयपुर व अजमेर से जो 11 करोड़ रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की थी उस प्रकरण में 25 मई को नया मोड़ आ गया है। इन दवाइयों को बनाने वाली उत्तराखंड की हिमालय मेडिटेक कंपनी ने पुलिस को सूचित किया है कि जब्त दवाइयों को नियमानुसार बेचा गया है। जीएसटी सहित बिक्री के बिल भी बनाए गए हैं। पुलिस ने अब कंपनी से बिक्री के बिल भेजने को कहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि दवाइयों की बिक्री और खरीद पर अब कोई संशय नहीं है। लेकिन पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सवा पांच करोड़ रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां अजमेर के ट्रांसपोर्ट नगर के एक गोदाम में कैसे पहुंची? जानकारों के अनुसार ऐसे प्रतिबंधित दवाइयों को लाइसेंस धारी ही अपने गोदाम में रख सकता है। लेकिन सवा पांच करोड़ रुपए की दवाइयां गैर अनुमोदित स्थान पर मिली है। यही वजह है कि पुलिस को अभी अजमेर के दवा कारोबारी श्याम सुंदर मूंदड़ा और प्रकरण में लिप्त बताए जा रहे शेख साजिद की तलाश है। 24 मई को ही पुलिस ने मूंदड़ा के स्टेशन रोड स्थित विमला मार्केट के विनायक मेडिकल स्टोर पर जांच पड़ताल भी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीके कौल नगर निवासी मूंदड़ा के दो अन्य भाई कमलकांत मूंदड़ा और लक्ष्मीकांत मूंदड़ा भी दवा कारोबार से जुड़े हुए हैं। मूंदड़ा परिवार की दवा फैक्ट्री गेगल के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित है। पुलिस ने इस फैक्ट्री के बारे में भी जानकारी एकत्रित की है। लेकिन जब्त दवाइयों और फैक्ट्री में बनने वाली दवाइयों के बीच कोई तालमेल नहीं है। गेगल की फैक्ट्री में दर्द निवारक दवाओं का निर्माण होना बताया गया है। कमल और लक्ष्मीकांत मूंदड़ा की कोई संदिग्ध भूमिका सामने नहीं आई है। जानकारों की मानें तो श्याम सुंदर मूंदड़ा कई मौकों पर अपने स्तर पर दवा का कारोबार करता है। उल्लेखनीय है कि 23 मई को जयपुर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर करीब पांच करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद की थी। इसी के आधार पर अजमेर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम से सवा पांच करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद की। पुलिस ने इस प्रकरण में कालूराम जाट और मोमिन को हिरासत में लिया है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (25-05-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment