Saturday 1 May 2021

संक्रमित होने के बाद भी सीएम अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया।दूसरे राज्य प्रेरणा ले इसलिए देशभर के अखबारों में प्रथम पृष्ठ पर स्वास्थ्य बीमा का विज्ञापन दिया गया है।केन्द्र सरकार सभी उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाए।

1 मई को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। सब जानते हैं कि सीएम गहलोत 29 अप्रैल को ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन अपने संक्रमण की परवाह किए बगैर गहलोत ने 1 मई को योजना शुभारंभ की बैठक में न केवल भाग लिया, बल्कि करीब पौन घंटे तक लगातार संबोधित भी किया। सीएम ने कहा कि मैं आज इसलिए सुरक्षित हूं कि मैंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। मुझे परेशानी है लेकिन फिर भी मैं प्रदेशवासियों के हित में लगातार सक्रिय हंू। गहलोत ने बताया कि 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य बीमा योजना में 22 लाख 85 हजार परिवारों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। पंजीयन करवाने वाले इन सभी परिवारों को 1 मई से ही पांच लाख रुपए का बीमा कवर फ्री हो गया है। चूंकि पिछले 15 दिनों से प्रदेशभर में लॉकडाउन चल रहा है,इसलिए अब इस योजना को 30 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गहलोत ने कहा कि 31 मई तक जो लोग पंजीयन करवा लेंगे, उन्हें बीमा का लाभ उसी दिन से मिलने लग जाएगा, जो लोग 31 मई के बाद पंजीयन करवाएंगे उन्हें अगस्त माह से बीमा का लाभ मिलेगा। गहलोत ने कहा कि मैंने अपने पहले कार्यकाल में नि:शुल्क दवा और नि:शुल्क जांच की योजना शुरू की थी, अब जब दूसरी बार मुख्यमंत्री बना हंू तो प्रदेश के सभी परिवारों को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है। इसके अंतर्गत गरीब परिवारों का कोई प्रीमियम नहीं है, लेकिन संपन्न परिवार मात्र 850 रुपए वार्षिक प्रीमियम देकर पांच लाख रुपए का बीमा कवर प्राप्त कर सके हैं। इसमें परिवार के किसी भी सदस्य की उम्र का कोई बंधन नहीं है और न ही किसी बीमारी का इलाज का खर्चा दो या तीन वर्ष बाद मिलेगा। बीमा करवाते ही किसी भी बीमारी का इलाज सरकार वहन करेगी। सीएम ने कहा कि यह योजना हर परिवार के लिए अच्छी है, इसलिए उन्होंने 1 मई को देशभर के अखबारों में प्रथम पृष्ठ पर योजना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया है। सरकार बनने के बाद यह पहला अवसर है देशभर के अखबारों में विज्ञापन दिया गया है। मैं चाहता हंू कि मेरी इस योजना से अन्य राज्य भी प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि परिवार का जब कोई सदस्य बीमार पड़ता है तो इलाज में जमा पूंजी खर्च हो जाती है। लेकिन अब परिवार के सभी सदस्यों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। संपन्न परिवार भी मात्र 850 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना में शामिल हो सकते हैं। सीएम ने कहा कि मुझे अहसास है कि कोरोना काल में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा परेशान है, इसलिए उन्होंने 15 दिन पहले ही प्रदेश के 35 लाख व्यक्तियों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि जमा करवाई है, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हर परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए।  गहलोत ने कहा कि भारत सरकार को कोरोना की वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति के नि:शुल्क लगवानी चाहिए। मुझे उम्मीद थी कि केन्द्र सरकार फ्री वैक्सीन लगवाएंगी हमने बजट में वैक्सीन के खर्च का कोई प्रावधान नहीं किया, लेकिन अब जब राज्य सरकार को 18 वर्ष के उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन अपने खर्च पर लगवानी है, तब मैंने तीन हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। गहलोत ने कहा कि विधायक कोष में 3 करोड़ रुपए की वृद्धि हाल ही में की गई है। मैं चाहता हंू कि विधायकगण अपने इस कोष का उपयोग वैक्सीन खरीदने में करें। गहलोत ने माना कि देश और प्रदेश में कोरोना की भयावह स्थिति है। ऑक्सीजन और दवाओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सरकारें कितनी भी सुविधाएं बढ़ा दे, लेकिन जब तक संक्रमण कम नहीं होगा, तब ऐसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। जन अनुशासन के कारण ही इजराइल में कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है। अब वहां पर मास्क नहीं लगाने की भी छूट मिल रही है, जबकि हमारे यहां संक्रमण की रफ्तार तेज है। गहलोत ने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचना चाहिए और इसके लिए मास्क लगाना जरूरी है। अब तो यह कहा जा रहा है कि वायरस हवा में है। ऐसे में लोगों को घरों पर भी मास्क लगाना चाहिए। 
S.P.MITTAL BLOGGER (01-05-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment