Sunday 19 November 2023

चार्टर प्लेन का पांच लाख रुपए और हेलीकॉप्टर का ढाई लाख रुपए प्रति घंटे का किराया कौन चुका रहा है?कांग्रेस और भाजपा स्पष्ट करें।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी 15 नवंबर से ही अपनी माताजी श्रीमती सोनिया गांधी के साथ जयपुर के राजविलास होटल में रह रहे हैं। राहुल गांधी जयपुर से चार्टर प्लेन के जरिए मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के भी चुनावी दौरे कर रहे हैं। राहुल की सुविधा के लिए चार्टर प्लेन जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा है। राहुल गांधी प्रतिदिन रात को जयपुर लौट आते हैं। राहुल गांधी के साथ साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी चार्टर प्लेन से ही पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं। इसी प्रकार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ आदि कांग्रेस नेताओं के पास प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर है। कांग्रेस की तरह ही पांच राज्यों में भाजपा नेताओं के पास भी चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर उपलब्ध है। पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिस्वा आदि भी पांच राज्यों में चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर से ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हवाई यात्रा के कारोबारियों का कहना है कि चार्टर प्लेन का किराया पांच लाख रुपए और हेलीकॉप्टर का किराया ढाई लाख रुपया प्रति घंटा है। चूंकि यह सभी नेता इन दिनों चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इसलिए किसी के पास भी सरकारी प्लेन और हेलीकॉप्टर नहीं है। सभी नेताओं ने विभिन्न कंपनियों से चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर किराये पर ले रखे हैं। सभी नेता दिन भर चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इन हवाई वाहनों का किराये का भुगतान कौन कर रहा है? क्या राहुल गांधी के चार्टर प्लेन का भुगतान कांग्रेस पार्टी कर रही है? या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के प्लेन का किराया भाजपा चुका रही है। अच्छा हो कि दोनों ही दलों को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। यह तब और जरूरी हो जाता है, जब राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि पीएम मोदी और भाजपा के अन्य नेता उद्योगपतियों के विमान का उपयोग करते हैं। राहुल गांधी माने या नहीं, लेकिन उद्योगपति तो सभी राजनीतिक दलों में इसी तरह निवेश करते हैं। उद्योगपति तो राज्यों में शासित  क्षेत्रीय दलों को भी चंदा देते हैं। कांग्रेस की तो चार राज्यों में सरकार है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अडानी समूह को भी अनेक रियायतें दे रखी है। राजस्थान में तो अडानी समूह को हजारों बीघा भूमि रियायती दर पर दी गई है। इतना ही नहीं महंगे कोयले का भुगतान भी अडानी समूह को किया गया है। राहुल गांधी पीएम मोदी पर तो अडानी समूह की मदद करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार और अडानी समूह के कारोबारी रिश्तों के बारे में कुछ नहीं कहते। राहुल गांधी और उन की माताजी सोनिया गांधी को इन दिनों जयपुर में जो राजशाही सुविधाएं मिल रही हैं, उन्हें भी देखा जाना चाहिए। राहुल गांधी किस तरह चार्टर प्लेन में रोजाना अप-डाउन कर रहे हैं। नेताओं द्वारा हवाई वाहनों के उपयोग के मामले में चुनाव आयोग को भी दखल देना चाहिए। जब प्रत्याशी से चाय और कचौड़ी तक का हिसाब मांगा जा रहा है, तब नेताओं के हवाई वाहनों के खर्चे की भी जानकारी लेनी चाहिए।

S.P.MITTAL BLOGGER (18-11-2023)

Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment