Sunday 19 November 2023

अजमेर में अमित शाह और अशोक गहलोत के रोड शो में फर्क सार्फदिखा।भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 17 नवंबर की शाम को अजमेर शहर में रोड शो किया। रोड शो के रथ पर उत्तर क्षेत्र के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी और दक्षिण क्षेत्र की अनिता भदेल भी सवार थी। ऐसा ही रोड शो 15 नवंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में किया था। गहलोत ने भी खुले वाहन में उत्तर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता और दक्षिण क्षेत्र की द्रौपदी कोली को खड़ा रखा, लेकिन अमित शाह और गहलोत के रोड शो में फर्क साफ दिखा। गहलोत के रोड शो में जहां डिजाइन बॉक्स कंपनी  का भी सहयोग रहा, वहीं अमित शाह के रोड शो में भीड़ जुटाने से लेकर जगह जगह स्वागत की तैयारियां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की। शाह के रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं गहलोत के रोड शो में दोनों ही प्रत्याशियों ने रुचि नहीं दिखाई। अमित शाह का रथ शाम पौने सात बजे जीसीए चौराहे से शुरू होकर केसरगंज, मदार गेट होता हुआ गांधी भवन पर समाप्त हुआ। कोई दो किलोमीटर लंबे रोड शो का सफर एक घंटे का रहा। चूंकि दोनों प्रत्याशियों ने रोड शो की तैयारियां की इसलिए 15 स्थानों पर स्वागत भी हुआ। अमित शाह को देखने के लिए बाजारों में भीड़ नजर आई। लोगों ने अपने मकानों की छत और बालकनी से खड़े होकर भी शाह को देखा। अमित शाह ने भी सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। रथ के साथ भी हजारों लोग पैदल चल रहे थे। अजमेर के भाजपा नेताओं को सम्मान देने के लिए थोड़े थोड़े समय के लिए रथ खड़ा किया गया, ताकि शाह के साथ फोटो खींचा जाए। भाजपा के जो नेता रथ पर सवार होने में सफल रहे वे अब गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। अमित शाह ने पूर्व निर्धारित मार्ग पर अपना रोड शो किया। जबकि 15 नवंबर को सीएम गहलोत को अपना रोड शो बीच में समाप्त करना पड़ा। भीड़ के अभाव में सीएम गहलोत अलवर गेट से कार के अंदर बैठ कर गए और फिर सभा स्थल का सफर तय किया। गहलोत का रोड शो गांधी भवन से शुरू हुआ और उसी मार्ग से गुजरा जिस पर अमित शाह का रोड शो हुआ। दोनों के रोड शो में फर्क साफ दिखा। गहलोत के रोड शो में जहां दोनों प्रत्याशियों ने रुचि नहीं दिखाई वहीं व्यापारियों में भी उत्साह नहीं देखा गया। जबकि गहलोत का रोड शो दिन में हुआ था। कांग्रेस के नेता चाहते तो गहलोत के रोड शो को भव्य बना सकते थे। भले ही अमित शाह ने अजमेर शहर में जनसभा न की हो, लेकिन उनका रोड शो भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में मदद करेगा। अजमेर उत्तर क्षेत्र के उम्मीदवार वासुदेव देवनानी को भी इस रोड शो से मदद मिलेगी। देवनानी ने भीड़ जुटाकर यह दर्शा दिया है कि भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता और नेता उन्हीं के समर्थन में काम कर रहे हैं। देवनानी ने अपने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत चौबीस घंटे में पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। 

S.P.MITTAL BLOGGER (18-11-2023)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment