Thursday, 17 October 2024

अजमेर में मुफ्त में कढ़ी कचौरी खानी है तो 19 अक्टूबर को सायं साढ़े पांच बजे वैशाली नगर के टर्निंग पॉइंट स्कूल में आए।अंबानी परिवार के समारोह में स्टॉल लगाने वाले मान जी चाट वालों की होगी कढ़ी कचौरी।92.7 बिग एफएम और ओसवाल सोप ग्रुप की पहल।

अजमेर में जब कोई मेहमान बाहर से आता है तो सबसे पहले नाश्ते में कढ़ी कचौरी की मांग करता है। अजमेर की कढ़ी कचौरी देश ही नहीं दुनिया भर में प्रसिद्ध है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले अजमेर शहर में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा कढ़ी कचौरी का सेवन होता है। कचौरी पांच रुपए से लेकर 25 रुपए तक में बिकती है। मदार गेट पर कोटा कचौरी, जयमाई, नया बाजार में महादेव, श्रीराम, मानसी, केसर गंज में रामपाल, खंडेलवाल, वैशाली नगर में धन्ना, फॉयसागर रोड पर गोविंद गोपाल, कड़क्का चौक में तेलन, जयपुर रोड पर शंकर आदि ऐसे कचौरी वाले हैं, जिनकी दुकान अथवा ठेले पर कचौरी खाने वालों की लाइन लगती है। कढ़ी कचौरी की इस प्रसिद्ध को देखते हुए ही 92.7 बिग एफएम और ओसवाल सोप ग्रुप की ओर से 19 अक्टूबर को सायं साढ़े पांच बजे वैशाली नगर स्थित टर्निंग पॉइंट स्कूल के खेल मैदान में मुफ्त में कढ़ी कचौरी खिलाने का उत्सव रखा गया है। बिग एफएम के रेडियो जॉकी अजय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9582648927 पर वाट्सएप से अपना नाम लिखकर पर भेज सकता है। इस उत्सव में एक स्थान पर एक साथ कढ़ी कचौरी खाने का रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा। इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। लोगों को स्वादिष्ट कढ़ी कचौरी खिलाने के लिए मशहूर मानजी चाट वालों की स्टॉले खेल मैदान पर लगी होंगी। मान जी चाट वाले देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार में होने वाले समारोह में इसी कढ़ी कचौरी की स्टॉल लगाते हैं। जो स्वाद अंबानी परिवार को उपलब्ध कराया जाता है, वही स्वाद 19 अक्टूबर को भी उपलब्ध रहेगा। व्यक्ति एक से अधिक कचौरी भी खा सकता है। कढ़ी कचौरी के इस उत्सव की ओर से अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9309399927 पर आरजे अजय से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (17-10-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment