Wednesday, 23 October 2024

अजमेर के आनासागर के भराव क्षेत्र में बने समारोह स्थल, रेस्टोरेंट, होटल, शराब का ठेका, शोरूम सहित 39 दुकानें सीज। धरे रह गए हाईकोर्ट के स्टे।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के दम पर एडीए ने भी बल दिखाया।सवाल सेवन वंडर की इमारतों का क्या होगा?

23 अक्टूबर को सुबह सुबह अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने रीजनल कॉलेज के सामने आनासागर के भराव क्षेत्र में बने समारोह स्थल, रेस्टोरेंट, होटल, शराब का ठेका सहित 39 दुकानों को सीज कर दिया। प्राधिकरण के उपायुक्त भरत राज गुर्जर का कहना रहा कि भू रूपांतरण कराए बगैर व्यावसायिक गतिविधियां हो रही थी। किसी भी निर्माण का मानचित्र भी स्वीकृत नहीं है। पूर्व में इन सभी को नोटिस दिए गए थे, लेकिन अधिकांश व्यक्तियों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। गुर्जर ने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है। जिन प्रतिष्ठानों को सीज किया गया उनमें वृंदावन रेस्टोरेंट, अर्जुन की दुकानें, ब्लैक एंड व्हाइट शोरूम, शराब का ठेका, मोटर गैराज, लेकव्यू होटल, तड़का रेस्टोरेंट आदि शामिल हैं। गोविंदम समारोह स्थल में कुछ लोग कमरों में रह रहे थे, इसलिए फिलहाल सीज का नोटिस चस्पा किया गया है। कमरे खाली होते ही इस समारोह स्थल को भी सीज कर दिया जाएगा। एक साथ 39 व्यावसायिक संस्थानों को सीज हो जाने से शहर में हड़कंप मच गया है। दीपावली से पूर्व ऐसी कार्यवाही होने से व्यापारी वर्ग में भी निराशा है।

सीज की कार्यवाही, हाईकोर्ट की अवमानना:
सीज हुए प्रतिष्ठानों के वकील दिलीप शर्मा का कहना है कि एडीए की कार्यवाही हाईकोर्ट की अवमानना है। गत 23 सितंबर को एडीए के उपायुक्त भरतराज गुर्जर ने प्रार्थना प दायर कर कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि तोडफ़ोड़ की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। प्राधिकरण की ओर से यथास्थिति बनाए रखी जाएगी। पूर्व में जो नोटिस दिए गए उसके लिए भी प्राधिकरण की ओर से माफी मांगी गई। एडवोकेट शर्मा ने कहा कि एक और प्राधिकरण हाईकोर्ट से माफी मांग रहा है तो दूसरी ओर सुबह सुबह सीज की कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को जो ताजा नोटिस दिया गया उसको लेकर भी हाईकोर्ट में 23 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन इससे पहले ही प्राधिकरण ने सीज की कार्यवाही कर दी। जबकि 22 अक्टूबर की रात को ही यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एडीए की आयुक्त नित्या के तथा वकील अजय सिंह को हाईकोर्ट के स्टे आदेश वाट्सएप पर भेज दिया गया था। प्राधिकरण की इस कार्यवाही पर अब हाईकोर्ट का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। जिन अधिकारियों ने हाईकोर्ट के स्टे के बाद सीज की कार्यवाही की है उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। सीज की कार्यवाही राजस्व मंडल के वकील मुकेश दाधीच के भूखंड पर भी की गई है, जबकि इस भूखंड पर कोई निर्माण नहीं हो रहा है। एडीए ने खाली भूखंड के दरवाजे को सीज किया है। इस संबंध में हाईकोर्ट में चल रही कार्यवाही के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829084031 पर एडवोकेट दिलीप शर्मा से ली जा सकती है।

सेवन वंडर का क्या?:
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आनासागर के भराव क्षेत्र में ही सेवन वंडर की इमारतें भी बनाई गई है। अब इन इमारतों को देखने के लिए शुल्क लिया जाता है। प्रशासन ने शुल्क वसूली का ठेका भी दे दिया है। प्राधिकरण ने जब होटल, रेस्टोरेंट आदि को कॉमर्शियल गतिविधि मानते हुए सीज कर दिया है, तब सवाल उठता है कि सेवन वंडर की इमारतों का क्या होगा? क्या सेवन वंडर में हो रही कमर्शियल गतिविधियों को भी बंद करवाया जाएगा। मालूम हो कि सेवन वंडर की इमारतों को तोड़ने का आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने देखा रखा है। एनजीटी ने इन इमारतों को नियम विरुद्ध माना है। एनजीटी के आदेश के खिलाफ अजमेर प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन को अभी तक भी कोई राहत नहीं मिली है। एनजीटी के आदेश के बाद भी इन इमारतों को नहीं तोड़ा जा रहा है।

देवनानी का दम:
एडीए ने 23 अक्टूबर को सुबह सुबह जो बड़ी कार्यवाही की है उसके पीदे अजमेर शहर के विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का दम रहा है। देवनानी के दम पर ही दो दिन पहले नगर निगम ने कचहरी रोड पर से चालीस से भी ज्यादा दुकानों को हटाया दिया या आधा तोड़ दिया। दो दिन के अंतराल में आनासागर के भराव क्षेत्र में हुई बड़ी कार्यवाही से जाहिर होता है कि अब शहर में सुधार के कार्य होंगे। देवनानी लगातार प्रयासरत है कि पुरानी समस्याओं का समाधान हो। देवनानी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। 22 अक्टूबर को भी देवनानी ने शहर का दौरा और 90 वर्ष पुराने ड्रेनेज सिस्टम को खोज निकाला। आनासागर के भराव क्षेत्र में पक्के निर्माण होने से भराव क्षमता पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। हालांकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बने पाथवे के निर्माण से भी आनासागर छोटा हो गया है। आमतौर पर तोडफ़ोड और सीज की बड़ी कार्यवाही करने से प्रशासन बचता है। क्योंकि कोई भी अधिकारी विवाद में पडऩा नहीं चाहता। लेकिन इन दिनों अजमेर प्रशासन के पीछे विधानसभा अध्यक्ष देवनानी खड़े हैं, इसलिए प्रशासन की ओर से निडर होकर कार्यवाही की जा रही है। यहां तक कि हाईकोर्ट के आदेशों को भी अनदेखा किया जा रहा है। अब नगर निगम और एडीए को पुलिस जाब्ता भी आसानी से उपलब्ध हो रहा है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (23-10-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment