Monday 21 October 2024

पशुपालकों की समस्याओं का निदान करने के लिए अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने राज्यपाल बागड़े का आभार जताया।

राजस्थान के पशुपालकों की अनेक समस्याओं का समाधान करने के लिए अजमेर दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का आभार जताया है। 18 अक्टूबर को अजमेर आगमन पर चौधरी ने राज्यपाल बागड़े से मुलाकात की। चौधरी ने बागड़े को बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के अंतर्गत पशु पालकों को प्रति लीटर पांच रुपए का अनुदान मिलता है। पिछले आठ माह से यह अनुदान राशि नहीं मिल रही थी। लेकिन आपके हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने चार माह का अनुदान जारी कर दिया है। चौधरी ने राज्यपाल से आग्रह किया कि शेष चार माह का अनुदान भी पशु पालकों को जल्द दिलवाया जाए। मालूम हो कि जो पशु पालक अपने दूध को डेयरी के संग्रहण केंद्रों पर जमा करवाते हैं उन्हें ही अनुदान की राशि मिलती है। चौधरी ने राज्यपाल से आग्रह किया कि मिड डे मील योजना के अंतर्गत पाउडर पैकिंग की राशि का तीस प्रतिशत पूर्व की तरह अग्रिम उपलब्ध करवाया जाए। चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद मिड डे मील में मोटे अनाज की सामग्री को वितरित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन राज्यपाल बागड़े के दखल के बाद मिड डे मील में उन्हें दूध पाउडर को शामिल कर लिया गया है। चूंकि पाउडर के लिए पैकिंग करनी होती हे, इससे सहकारी के क्षेत्र में चलने वाली डेयरियों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। चौधरी ने राज्यपाल से आग्रह किया कि गोपालक क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने में आ रही बाधाओं को भी हटाया जाए ताकि पशुपालकों को एक लाख रुपए का लोन मिल सके। राज्यपाल बागड़े ने चौधरी को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा रखी गई मांगों पर सरकार से जवाब तलब किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि राज्यपाल बागड़े महाराष्ट्र में सहकारिता के क्षेत्र में चलने वाली डेयरियों से जुड़े रहे हैं, इसलिए उन्हें राजस्थान के पशुपालकों और डेयरी की समस्या की जानकारी है। यही वजह है कि राज्यपाल प्रदेश के पशुपालकों के प्रति हमदर्दी रखते हैं। राज्यपाल से हुए संवाद की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414004111 पर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (21-10-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment