Tuesday, 22 October 2024

अजमेर के विकास में अब अफसरों की बहानेबाजी नहीं चलेगी। दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर शुरू होगा-वासुदेव देवनानी।अजमेर की ट्रैफिक पुलिस और भास्कर अखबार की पहल स्वागत योग्य। दीपावली की भीड़ में व्यापारी अपनी कार बाजार में नहीं लाएंगे।

अजमेर शहर के भाजपा विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि अजमेर के विकास में अब अधिकारियों की बहानेबाजी नहीं चलेगी। विकास के सभी कार्य होने चाहिए। देवनानी ने बताया कि कचहरी रोड पर विकास कार्यों के लिए जब अधिकारियों ने पैसे का अभाव बताया तो उन्होंने राज्य सरकार से छह करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत करवाई। जब मैं हर योजना में सकारात्मक रुख दिखा रहा हूं तब विकास की गति तेजी होनी चाहिए। जो अधिकारी काम में कोताही बरतेगा उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। देवनानी ने कहा कि योजना की क्रियान्विति प्रशासनिक तंत्र ही करता है। देवनानी ने कहा कि जिस तरह कचहरी रोड पर से अतिक्रमण हटाए गए वैसी ही कार्यवाही शहर भर में की जाएगी। नगर निगम को इसके लिए प्रभावी योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की अधिकांश सड़कें चौड़ी है, लेकिन अतिक्रमण के कारण छोटी नजर आती है। अब जब कचहरी रोड से अतिक्रमण हटा दिए गए हैं तो सड़क भी चौड़ी नजर आ रही है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कचहरी रोड पर जल्द से जल्द नाली सड़क आदि के कार्य करवाएं जाए ताकि यातायात सुगम हो सके। अतिक्रमण हटाने का काम दीपावली पर्व के बाद फिर से शुरू किया जाएगा।
 
पहल का स्वागत:
अजमेर ट्रेफिक पुलिस और भास्कर अखबार ने शहर के व्यापारियों से अपील की है कि वह दीपावली पर्व के दौरान दुकान आने तक कार का उपयोग न करे। यदि व्यापारी वर्ग अपनी कार को बाजार में खड़ी नहीं करता है तो फिर ग्राहकों को अपनी कार खड़ी करने की सुविधा मिलेगी। इसे बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण भी पाया जा सकेगा। एक अनुमान के अनुसार शहर भर में 30 हजार व्यापारी कार का इस्तेमाल करते हैं। ट्रेफिक पुलिस के इंस्पेक्टर भीखाराम काला ने बताया कि राजस्थान के अन्य शहरों के मुकाबले अजमेर के व्यापारियों का रुख सकारात्मक रहता है। यही वजह है कि विभिन्न व्यापारिक संगठनों से भरोसा दिलाया है कि उनके संगठनों से जुड़े व्यापारी दीपावली पर्व के दौरान दुकान आने तक कार का उपयोग नहीं करेंगे। काला ने शहर वासियों से अपील की है कि वज जरूरी होने पर ही कार का उपयोग करें, दुपहिया वाहन के माध्यम से भी खरीदारी की जा सकती है। काला ने यह भी अपील की शहर वासी बाजार में इधर उधर वाहन खड़ा करने के बजाए निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करें। शहर में पर्याप्त संख्या में पार्किंग स्थल है। नया बाजार आने वाले लोग अपने वाहन मैगजीन और जानवरों के पुराने अस्पताल में बनी पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते हैं। इसी प्रकार पीआर मार्ग आने वाले लोग खाइलैंड, मदार गेट आने वाले रेलवे स्टेशन, कचहरी रोड आने वाले तोपदड़ा, पड़ाव स्टेशन रोड आने वाले मोइनिया इस्लामिया स्कूल की पार्किंग में आसानी से वाहन खड़े कर सकते हैं। काला ने कहा कि यदि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े होंगे तो इससे ट्रैफिक भी सुगम होगा। 

S.P.MITTAL BLOGGER (22-10-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment