राजस्थान के जयपुर और अजमेर में 11 करोड़ रुपए की नशीली दवाइयों के प्रकरण में अब अजमरे के दवा कारोबारी श्याम सुंदर मूंदड़ा के साथ साथ उनके भाई लक्ष्मीकांत मूंदड़ा और कमल कांत मूंदड़ा की पुलिस को तलाश है। अजमेर में इस प्रकरण का अनुसंधान अधिकारी और क्लाक टावर के थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि 24 मई को जब मूंदड़ा बंधुओं के विमला मार्केट स्थित विनायक मेडिकल स्टोर की तलाशी ली गई, तब कोई भी सामग्री नहीं मिली। इससे प्रतीत होता है कि 23 मई को जयपुर में जो 5 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई, उसकी सूना मूंदड़ा बंधुओं को लग गई थी। हालांकि पुलिस का मुख्य तौर पर श्याम सुंदर मूंदड़ा से पूछताछ करनी है, लेकिन अब उनके भाई लक्ष्मीकांत और कमलकांत मूंदड़ा भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। तीनों के मोबाइल भी बंद हैं। परिवार वाले भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। भले ही निर्माता कंपनी हिमालय मेडिटेक ने नियमानुसार बिक्री की हो, लेकिन बाद में इन दवाइयों के दुरुपयोग की आशंका बनी हुई है। अजमेर में कालूराम जाट और मोमिन नाम के जिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, वे सामान्य श्रमिक हैं। इस प्रकरण में गिरोह सक्रिय है जो युवा पीढ़ी को नशे की दवाइयां उपलब्ध करवाता है। पुलिस ऐसे गिरोह का ही पता लगा रही है। यदि मूंदड़ा परिवार के सदस्य निर्दोष है तो उन्हें पुलिस की जांच में सहयोग करना चाहिए। पुलिस तथ्यों के आधार पर ही नियमानुसार कार्यवाही करेगी। पुलिस को शेख साजिद उर्फ कलाम की भी तलाश है। साजिद भी मूंदड़ा बंधुओं से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। पुलिस के लिए यह भी जांच का विषय है कि सवा पांच करोड़ रुपए की दवाइयां अजमेर के ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में कैसी पहुंची? जबकि ऐसी दवाइयां लाइसेंस धारी व्यक्ति के गोदाम अथवा दुकान में ही होनी चाहिए। जयपुर में जिन फर्मों के पास ये दवाइयां आई, उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। चूंकि यह मामला युवा पीढ़ी से जुड़ा है, इसलिए पुलिस पूरी गंभीरता दिखा रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि मूंदड़ा बंधुओं की अजमेर के गेगल स्थित औद्योगिक क्षेत्र में दवाइयों की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां का भी निर्माण होता है। इस प्रकरण से अजमेर के दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
फलोदी में नशे की गोलियां बरामद:
26 मई को जोधपुर के फलौदी में पुलिस ने एक वाहन से एक लाख अस्सी हजार नशे की गोलियां जब्त की है। ये गोलियां भी अजमेर और जयपुर में बरामद हुई ट्रामाडोल गोलियां ही हैं। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब उन व्यक्तियों का पता लगा रही है, जिन्होंने इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को इस वाहन में रखवाया। फलोदी की ताजा कार्यवाही से प्रतीत होता है कि राजस्थान में नशे की गोलियों का कारोबार जोरों पर है। इससे युवा पीढ़ी को काफी नुकसान हो रहा है।
फलोदी में नशे की गोलियां बरामद:
26 मई को जोधपुर के फलौदी में पुलिस ने एक वाहन से एक लाख अस्सी हजार नशे की गोलियां जब्त की है। ये गोलियां भी अजमेर और जयपुर में बरामद हुई ट्रामाडोल गोलियां ही हैं। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब उन व्यक्तियों का पता लगा रही है, जिन्होंने इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को इस वाहन में रखवाया। फलोदी की ताजा कार्यवाही से प्रतीत होता है कि राजस्थान में नशे की गोलियों का कारोबार जोरों पर है। इससे युवा पीढ़ी को काफी नुकसान हो रहा है।
S.P.MITTAL BLOGGER (26-05-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment