Sunday 17 October 2021

महिपाल मदेरणा के निधन से राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र को नुकसान-रामचंद्र चौधरी।

जोधपुर की जिला प्रमुख श्रीमती लीला मदेरणा के पति और कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा के पिता महिपाल मदेरणा का 17 अक्टूबर को निधन हो गया। मदेरणा के निधन पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। चौधरी ने कहा कि मैं मदेरणा परिवार का सदस्य हंू। महिपाल जी के पिता स्वर्गीय परसराम मदेरणा मेरे राजनीतिक गुरु है। मैं जब अजमेर के हसबैंड मेमोरियल स्कूल में शिक्षक था, तभी से मैं मदेरणा परिवार से जुड़ा रहा। परसराम मदेरणा के निर्देशन में ही मैंने कांग्रेस की राजनीति की है। राजनीति में जो सफलता स्वर्गीय परसराम मदेरणा ने हासिल की वही सफलता महिपाल जी को भी मिली। विधायक बनने के बाद महिपाल पहली बार वर्ष 2008 में अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में शामिल हुए। चौधरी ने कहा कि महिपाल के निधन से राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र को खास कर किसान वर्ग को नुकसान हुआ है। महिपाल का राजनीतिक जीवन ग्राम सेवा सहकारी समिति से शुरू हुआ और वे चार बार जोधपुर के जिला प्रमुख चुने गए। ग्रामीण विकास में महिपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चौधरी ने कहा कि महिपाल उनके छोटे भाई के समान थे, इसलिए उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है। विपरीत परिस्थितियों में भी महिपाल ने हिम्मत नहीं हारी। भले ही राजनीति उन्हें विरासत में मिली हो, लेकिन महिपाल ने हमेशा किसानों की मदद की। चौधरी ने कहा कि मारवाड़ क्षेत्र के लोगों ने भी मदेरणा परिवार को भरपूर प्यार दिया है। यही वजह है कि दिव्या मदेरणा के तौर पर तीसरी पीढ़ी विधायक है। दिव्या की माताजी श्रीमती लीला मदेरणा को हाल ही में जोधपुर का जिला प्रमुख चुना गया है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण महिपाल ने प्रचार भी नहीं किया, लेकिन फिर भी ग्रामीण मतदाताओं की इच्छा के अनुरूप लीला मदेरणा को जिला प्रमुख चुना गया। लीला मदेरणा को जिला प्रमुख बनाने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र वैभव गहलोत का सकारात्मक सहयोग रहा। चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय महिपाल मदेरणा के 12वें की रस्म में अजमेर जिले के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने स्वर्गीय मदेरणा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। स्वर्गीय मदेरणा के 12वें रस्म में शामिल होने के इच्छुक अजमेर जिले के किसान मोबाइल नम्बर 9414004111 पर रामचंद्र चौधरी से संपर्क कर सकते हैं। 
S.P.MITTAL BLOGGER (17-10-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment