Thursday 21 October 2021

रईस परिवारों के बिगड़ैल लड़के अभिनेता शाहरुख खान के आंसुओं से सबक लें।शाहरुख ने मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में अपने बेटे आर्यन से मुलाकात की। इस मुलाकात के लिए उद्धव ठाकरे सरकार ने मुलाकात पर लगी रोक हटाई।

21 अक्टूबर को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में मुलाकात की। कोई 20 मिनट की इस मुलाकात में शाहरुख खान की आंखों से लगातार आंसू बहते रहे। पिता की स्थिति को देखते हुए आर्यन भी रोने लगा और उसने भरोसा दिलाया कि अब वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिसकी वजह से परिवार की इमेज खराब हो। मालूम हो कि क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान गत 3 अक्टूबर से जेल में बंद हैं। सेशन कोर्ट से आर्यन की जमानत 20 अक्टूबर को ही खारिज हुई है। शाहरुख अपने बेटे से मिल सके, इसके लिए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 21 अक्टूबर को ही आदेश निकाल कर जेल में बंद कैदियों से परिजनों को मुलाकात की छूट दी है। कोरोना को देखते हुए सरकार ने जेलों में मुलाकात को बंद कर दिया था। चूंकि सरकार ने सभी कैदियों के लिए आदेश निकाला, इसलिए शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंच गए। यूं तो शाहरुख खान करोड़ों रुपए की कीमत वाली कारों में घूमते हैं, लेकिन 21 अक्टूबर को एक साधारण सी कार में अपने पुत्र से मिलने आए। नशीले पदार्थ के सेवन और खरीदने के आरोपों के संबंध में शाहरुख खान ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 21 अक्टूबर को भी शाहरुख चुपचाप आए और चले गए। शाहरुख के चेहरे से साफ लग रहा था कि वे बहुत परेशान और निराश हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार 20 अक्टूबर को सेशन कोर्ट से जमानत प्रार्थना पत्र खारिज होने के बाद आर्यन खान जेल में बेहद मायूस थे। इसकी जानकारी जब शाहरुख को लगी तो उन्होंने बेटे से मिलने के लिए ठाकरे सरकार से गुहार लगाई। इसके बाद ही सरकार ने कोरोना काल में मुलाकात पर लगी रोक को हटा लिया। अब जेलों में बंद अन्य कैदियों के परिजन भी मुलाकात कर सकते हैं। आर्यन खान की जमानत तो हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट से हो ही जाएगी, लेकिन शाहरुख के आंसुओं से रईस परिवारों के बिगड़ैल लड़कों को सबक लेना चाहिए। जब ऐसे लड़के कानून के शिकंजे में फंसते हैं तो कोई प्रभाव काम में नहीं आता है। शाहरुख की एप्रोच महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में ही नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में भी हैं, लेकिन शाहरुख की एप्रोच और सारी धनशक्ति धरी रह गई। 21 अक्टूबर को जब ऑर्थर रोड जेल में आर्यन से मुलाकात की तो शाहरुख की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। बेटे आर्यन के शौक और मौजमस्ती की वजह से शाहरुख खान जैसे मशहूर कलाकार को भी अपमानित होना पड़ रहा है। बिगड़ैल लड़के अपने परिवार की छवि तो खराब करते ही हैं साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से अपना शरीर भी बिगाड़ते हैं। जो लड़के नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं उन्हें शाहरुख के परिवार की ताजा स्थिति से सबक लेना चाहिए। इस मामले में अभिभावकों को भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को संभाल कर रखें। आर्यन भी पूरी पूरी रात घर से गायब रहता था, लेकिन तब शाहरुख खान कोई सुध नहीं ली। यदि आर्यन के ऊपर पहले ही निगरानी की जाती तो आज शाहरुख को जेल जाकर आंसू नहीं बहाने पड़ते।
S.P.MITTAL BLOGGER (21-10-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment