Friday 1 October 2021

अजमेर में ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम शुरू। 3 अक्टूबर को रक्तदान शिविर।कार्यकर्ताओं ने रक्त का दान कर अजमेर देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा का जन्मदिन बनाया। बधाई देने वालों का तांता।एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने जीवन के लिए हेलमेट को जरूरी बताया।

एक अक्टूबर को अजमेर में अग्रसेन पाठशाला परिसर में ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। ध्वजारोहण समाज के वरिष्ठ सूरज नारायण गर्ग ने किया। जयंती के कार्यक्रमों से जुड़े सतीश बंसल, अशोक पंसारी, सीताराम गोयल, शंकर बंसल, गोपालचंद गोयल, मनीष गोयल आदि ने बताया कि 2 व 3 अक्टूबर को पांच-पांच ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होंगी। जयंती के शुभारंभ पर अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग भी शुरू हो गई है। तीन दिवसीय इस लीग में 8 पुरुष और दो महिला टीमें भाग ले रही हैं। 3 अक्टूबर तक चलने वाली इस लीग में अजमेर के पटेल मैदान पर प्रात:7 बजे, 11 बजे और 2 बजे मैच खेले जा रहे हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी मोबाइल नंबर 9928086468 पर मनीष गोयल से ली जा सकती है। 3 अक्टूबर को अग्रवाल पाठशाला के हॉल में ही रक्तदान शिविर रखा गया है। शिविर के संयोजक संदीप बंसल ने बताया कि डेंगू रोग को देखते हुए इस बार रक्तदान के लिए अन्य समाजों के युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है। यानी किसी भी समाज का व्यक्ति तीन अक्टूबर को अग्रवाल पाठशाला में रक्तदान कर सकता है। रक्तदाताओं की देखभाल के लिए जेएलएन अस्पताल के साथ साथ मित्तल अस्पताल और क्षेत्रपाल अस्पताल की चिकित्सा टीमें भी उपलब्ध रहेंगी। रक्तदान शिविर के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829231667 पर संदीप बंसल से ली जा सकती है। जयंती के कार्यक्रमों के दौरान ही 2 अक्टूबर को अग्रवंश संस्थान और सारथी संस्थान की ओर से पंचशील स्थित नगर निगम की गौशाला में प्रात: 10 बजे समाज सेवा का कार्यक्रम भी रखा गया है। इसके अंतर्गत समाज के लोग गौ माता के प्रति सेवा भाव प्रकट करेंगे। 6 अक्टूबर को सूचना केंद्र के निकट अग्रसेन सर्किल पर महाआरती शाम 6 बजे की जाएगी। महाआरती के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9413345456 पर गिरिराज अग्रवाल से ली जा सकती है। जयंती का समापन 7 अक्टूबर को शाम 6 बजे अग्रवाल पाठशाला परिसर में आरती के साथ संपन्न होगा।  
भूतड़ा के जन्मदिन पर रक्तदान:
एक अक्टूबर को अजमेर देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा का जन्मदिन भी उत्साह के साथ मनाया गया। ब्यावर के अशोक पैलेस में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 200 से भी ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया। किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष भंवरलाल बूला ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर भूतड़ा ने धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ किया और गौशालाओं में गायों को चारा खिलाया। जिले भर के कार्यकर्ताओं ने ब्यावर पहुंचकर भूतड़ा को जन्मदिन की बधाई दी। मोबाइल नम्बर 9414010555 पर देवीशंकर भूतड़ा को जन्मदिन की बधाई दी जा सकती है।
हेलमेट जरूरी:
अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा समय समय पर समाज में जागरूकता की पहल करते रहते हैं। 1 अक्टूबर को भी शर्मा ने सोशल मीडिया पर हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर टेम्पलेट पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि मनुष्य के अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट कितना जरूरी है। एसपी शर्मा ने बताया कि कई बार सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट नहीं होने की वजह से दुपहिया वाहन चालक की मृत्यु तक हो जाती है। आंकड़े बताते हैं कि जो वाहन चालक हेलमेट लगाते हैं, वे दुर्घटना के समय बच जाते हैं। उन्होंने कहा कि हेलमेट को पुलिस के डर से नहीं लगाना चाहिए, बल्कि स्वयं की सुरक्षा को देखते हुए लगाना चाहिए। एसपी शर्मा का हेलमेट वाला यह संदेश तब आया है, जब अजमेर शहर की अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों के बार बार आग्रह करने के बाद भी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सड़कों की खस्ताहाल हालत को देखते हुए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना ही चाहिए। 
S.P.MITTAL BLOGGER (01-10-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment