Saturday 9 October 2021

अजमेर के डॉ. पीयूष अरोड़ा ने अस्थमा और श्वास रोग के इलाज पर विशेष योग्यता का डिग्री हासिल की। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की।

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में श्वास रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. पीयूष अरोड़ा ने अस्थमा और श्वास रोग के इलाज से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। डॉ. अरोड़ा ने यह परीक्षा तब दी, जब कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी। डॉ. अरोड़ा ने सरकारी अस्पताल में रात दिन ड्यूटी दी ही, साथ ही वैशाली नगर स्थित एलआईसी कॉलोनी के अपने निवास पर मरीजों का इलाज सेवा की भावना से किया। चूंकि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों को सांस लेने में सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही थी, इसलिए डॉक्टर पीयूष अरोड़ा की ज्यादा आवश्यकता महसूस की गई। अजमेर के लिए यह अच्छी बात है कि जिस प्रकार डॉ. एसके अरोड़ा सेवा भाव से मरीजों का इलाज करते हैं, उसी प्रकार उनके पुत्र डॉ. पीयूष भी कर रहे हैं। अजमेर ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोग डॉ. एसके अरोड़ा की सेवा भावना से परिचित है। डॉ. पीयूष का भी अपने पिता की तरह ही सरल स्वभाव है। डॉ. पीयूष की पत्नी दीप्ति अरोड़ा (राठी) अजमेर में ही पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल में कार्यरत हैं। डॉ. दीप्ति ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों का सेवा भावना से इलाज किया। डॉ. दीप्ति स्वयं भी संक्रमित हुई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। डॉ. पीयूष ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जो परीक्षा उत्तीर्ण की है उसमें विश्व भर के श्वास रोग विशेषज्ञ भाग लेते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए विशेष दक्षता की जरूरत होती है। यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी के कौंसिल चेयरमैन प्रो डॉ रिचर्ड कोस्टेलो ए एडल्ट एक्जामिनर कमेटी के चेयरमैन डॉ ड्ग्स बम्बसिया ने प्रमाण पत्र जारी किया। इस उपलब्धि के लिए मोबाइल नम्बर 9887088122 पर डॉ. पीयूष अरोड़ा को व्हाट्सएप संदेश दिया जा सकता है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (08-10-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment