Tuesday, 14 January 2025

कांग्रेस नेता अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर बुलडोजर चला। पहले फार्म हाउस धाराशायी हुआ था। दरगाह ख्वाजा साहब की इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भी पठान पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे।

जीवन में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जब आप बुरे कर्म करते हैं तो आरोप लगने के बाद भी कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन समय के साथ बुरे कर्मों की सजा मिल जाती है। राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष रहे अमीन पठान अब अजमेर स्थित दरगाह ख्वाजा साहब की इंतजामिया कमेटी के तीन वर्ष तक अध्यक्ष रहे, तब उन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे। ऐसे आरोप दरगाह कमेटी के नाजिम अशफाक हुसैन ने ही लगाए। आरोपों को लेकर तब नाजिम ने एक पत्र केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भी लिखा, लेकिन तब अमीन पठान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। अमीन पठान बड़े सम्मान के साथ ख्वाजा साहब की दरगाह से विदा हो गए, लेकिन अब जब अमीन पठान गृह नगर कोटा में ऐशोआराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं, तब 13 जनवरी को उनकी क्रिकेट एकेडमी पर बुलडोजर चला। अमीन पठान ने अपने राजनीतिक प्रभाव के चलते वन विभाग की भूमि पर क्रिकेट एकेडमी बना ली। बुलडोजर ने 13 जनवरी को मैदान पर बने तीन पिचों को उखाड़ दिया और पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वन विभाग ने इस भूमि को अपने कब्जे में ले लिया। इससे पहले अमीन पठान के फार्म हाउस को भी धाराशायी कर दिया गया। यह फार्म हाउस भी वन विभाग की भूमि पर बना था। यहां यह उल्लेखनीय है कि अमीन पठान पहले भाजपा में थे, लेकिन वर्ष 2022 में कांग्रेस में शामिल हो गए। उस समय अशोक गहलोत कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री थे। माना जाता है कि गहलोत के पुत्र वैभव को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनवाने में अमीन पठान की सक्रिय भूमिका थी। राजनीतिक दल बदलने के बाद भी अमीन पठान अपनी कब्जाशुदा जमीनों को जायज नहीं करवा सके। यही वजह है कि अब सरकारी जमीनों को अमीन पठान के कब्जे से मुक्त करवाया जा रहा है। धर्म कोई सा भी हो, लेकिन परिणाम तो कर्मों के अनुरूप ही मिलते हैं। S.P.MITTAL BLOGGER (14-01-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment