Wednesday, 15 January 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भाजपा विधायक अनिता भदेल ने जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल। नर्बदा इन्दौरिया डीआईपीआर की अतिरिक्त निदेशक बनी। विनय कुमार शर्मा, संतोष प्रजापत भी पदोन्नत हुए।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का जन्मदिन गत 11 जनवरी को उनके निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के सभी नेता उपस्थित रहे। लेकिन दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री श्रीमती अनिता भदेल की गैर मौजूदगी चर्चा में रही। लेकिन अब सोशल मीडिया पर श्रीमती भदेल द्वारा देवनानी को जन्मदिन की बधाई देने वाला फोटो वायरल हो रहा है। देवनानी के अधिकांश समर्थक फेसबुक पर इस फोटो को पोस्ट कर रहे हैं। इस फोटो के संबंध में श्रीमती भदेल का कहना रहा कि यह कोई आश्चर्यजनक घटना नहीं है। चूंकि मैं 11 जनवरी को संगठन के कार्य से झालावाड़ में थी, इसलिए देवनानी को जन्मदिन की बधाई अजमेर में नहीं दे सकी। मैंने 13 जनवरी को जयपुर में देवनानी को जन्मदिन की बधाई दी है। देवनानी विधानसभा के अध्यक्ष है इस नाते भी मेरा फर्ज बनता है कि मैं उन्हें बधाई दूं। इंदौरिया अतिरिक्त निदेशक: सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय राजस्थान की संयुक्त निदेशक नर्बदा इन्दौरिया की पदोन्नति अतिरिक्त निदेशक के पद पर हुई है। इंदौरिया वर्ष 2005 में जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्त हुई थी। इंदौरिया ने अपनी कार्यकुशलता और मेहनत के साथ अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की है। इंदौरिया की पृष्ठभूमि पत्रकारिता रही है। सरकारी सेवा में आने से पहले इंदौरिया राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुकी है। दूरदर्शन और ईटीवी पर स्वतंत्र रूप से कार्य किया है। इंदौरिया को राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में भी काम करने का अवसर मिला है। निदेशालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका राजस्थान सुजस का चार वर्ष तक संपादन कार्य भी किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में नर्बदा को माणक अलंकरण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2001 में तत्कालीन राज्यपाल अंशुमान सिंह ने नारी शक्ति अवार्ड से भी नवाजा। शहीद सैनिकों के परिवारों की रिपोर्टिंग उल्लेखनीय रही। पत्रकारिता और जनसंपर्क सेवा के क्षेत्र में नर्बदा इन्दौरिया का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। निदेशालय में रह कर इंदौरिया ने प्रदेश भर के पत्रकारों की समस्याओं के निदान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पत्रकारों के अधिस्वीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने में इंदौरिया का विशेष योगदान है। जरुरतमंद पत्रकारों को 15 हजार रुपए की सम्मान निधि दिलवाने में भी इंदौरिया की विशेष भूमिका रही है। पदोन्नति और उपलब्धियों के लिए मोबाइल नंबर 9414077927 पर नर्बदा इन्दौरिया को बधाई दी जा सकती है। शर्मा और प्रजापत भी पदोन्नत: जनसंपर्क निदेशालय के आयुक्त सुनील शर्मा द्वारा जारी आदेश में अजमेर के जनसंपर्क अधिकारी संतोष प्रजापत को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसी प्रकार प्रतापगढ़ के जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा को उपभोक्ता मामले विभाग में उपायुक्त के पद पर पदोन्नति मिली है। मोबाइल नंबर 9461698959 पर संतोष प्रजापत तथा 9414534957 पर विनय कुमार शर्मा को बधाई दी जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (15-01-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment