अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने स्पष्ट कहा है कि जब तक राज्य सरकार का स्पष्टीकरण नहीं आता तब तक अजमेर जिले में रात्रि कालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। यानि एक जनवरी की रात को भी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की स्थिति रहेगी। व्यापारियों को भी अपने प्रतिष्ठान शाम 7 बजे ही बंद करने होंगे। एसपी ने कहा कि रात्रि कालीन कर्फ्यू के लिए पहले के आदेश 1 जनवरी को सुबह 6 बजे तक हैं, लेकिन कर्फ्यू को समाप्त करने या समय में कमी करने के कोई नए आदेश नहीं आए हैं। इसलिए पुराने आदेशों को ही प्रभावी माना जाएगा। एसपी ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का असर खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते रहना चाहिए। वहीं दूसरी ओर 1 जनवरी को दोपहर तक राज्य सरकार की ओर से नई गाइड लाइन नहीं आने को लेकर आम लोगों को खास कर व्यापारी वर्ग में असमंजस की स्थिति बनी रही। अनेक लोगों का कयास रहा कि रात्रि कालीन कर्फ्यू को लेकर नए आदेश नहीं आने का मतलब है 1 जनवरी की रात से कर्फ्यू समाप्त हो गया है। असल में सरकार ने दिसम्बर माह में प्रदेश के 6 जिलों में रात्रि कालीन कफ्र्यू लागू किया था। इसके बाद नव वर्ष के जश्न के माहौल को देखते हुए प्रदेश भर में 31 दिसम्बर को शाम 6 बजे से लेकर 1 जनवरी को सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया। चूंकि प्रदेश भर में 1 जनवरी को सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए थे, इसलिए लोगों में रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर अनेक सवाल रहे। प्रदेश वासियों को राज्य सरकार की नई गाइड लाइन का बेसब्री से इंतजार है।
S.P.MITTAL BLOGGER (01-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment